CGBSE Class 12 Revaluation Results 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए पुनर्मूल्यांकन परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। पुनर्गणना में 153 और पुनर्मूल्यांकन में 4,284 अभ्यर्थियों के अंकों में बदलाव हुआ है।
बता दें, इस परीक्षा के माध्यम से CGBSE के छात्रों को अपने अंकों में सुधार का मौका दिया गया था। आपको ध्यान होगा नियमित कक्षा 12वीं के परिणाम 9 मई, 2024 को घोषित किए गए थे।
ये खबर भी पढ़िए...CG BOARD : 10वीं और 12वीं में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप, देखें TOPPERS की लिस्ट
जिन छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए अनुरोध किया था, वे उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
4 हजार से ज्यादा छात्रों के नंबर में हुआ बदलाव
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि, पुनर्गणना के एक हजार 84 आवेदन और पुनर्मूल्यांकन के कुल 9 हजार 876 आवेदन समेत 10 हजार 960 आवेदन प्राप्त हुए थे। मण्डल की तरफ से जारी परिणाम में पुनर्गणना के 153 और पुनर्मूल्यांकन के 4 हजार 284 इस प्रकार समेत 4 हजार 437 आवेदकों के अंकों में परिवर्तन हुआ है।
छात्र दोबारा दे सकेंगे परीक्षा
छत्तीसगढ़ में इसी सत्र से दो बार बोर्ड की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार सप्लीमेंट्री एग्जाम नहीं होंगे। किसी सब्जेक्ट में फेल या श्रेणी सुधार करने वाले छात्र आवेदन देकर सेकेंड चांस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पूरक परीक्षा की जगह हर साल दो बार मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस बार सेकेंड चांस के लिए 10वीं की परीक्षा 24 जुलाई से और 12वीं की परीक्षा 23 जुलाई से शुरू होगी।
ये खबर भी पढ़िए...CM Kaushal Vikas Yojana 2024 के लिए जल्द करें आवेदन, 28 जून है अंतिम तिथि
CG 12वीं बोर्ड का कितना रहा रिजल्ट
12वीं बोर्ड में 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं में 2 लाख 61 हजार 77 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें 2 लाख 58 हजार 704 छात्रों ने परीक्षा दी है। इनमें 83.72 फीसदी छात्राएं और 76.91 छात्र पास हुए हैं। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया है।