कॉलेजों को मिलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा, छात्रों को पढ़ाई के साथ कमाई का भी मौका

शिक्षा विभाग शासकीय कॉलेजों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का विचार कर रहा है। इससे बीए, बीकॉम और बीएससी समेत स्नातक स्तर की पढ़ाई के साथ-साथ छात्र तकनीकी ट्रेंड्स का भी प्रशिक्षण ले सकेंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
कॉलेजों को मिलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उच्च शिक्षा विभाग नए शिक्षा सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( National Education Policy ) के प्रथम चरण को सुचारु रूप से लागू कर चुका है। शिक्षा विभाग इसी तहत उन सभी शासकीय कॉलेजों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ( Center of Excellence ) बनाने का विचार कर रहा है।

इससे बीए, बीकॉम और बीएससी समेत स्नातक स्तर की पढ़ाई के साथ-साथ छात्र तकनीकी ट्रेंड्स का भी प्रशिक्षण ले सकेंगे। जानें किन कॉलेजों को इसका दर्जा मिलेगा और इससे छात्रों को क्या होगा फायदा?

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश के सागर, खरगोन और गुना में खुलेंगी नई यूनिवर्सिटी

किन कॉलेजों को मिलेगा इसका दर्जा?

उच्च शिक्षा विभाग ( Higher Education Department ) उन सभी शासकीय कॉलेजों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का विचार कर रहा है, जहां 3 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। विद्यार्थियों को आर्ट्स, कॉमर्स, विज्ञान और गणित की पढ़ाई के साथ ही स्किल डेवलपमेंट का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...JOSAA Counseling 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 18 जून है आवेदन की अंतिम तिथि

इससे छात्रों को क्या होगा फायदा?

इससे छात्रों को हायर स्टडी में लाभ होगा। यदि जो छात्र स्टार्ट-अप तथा उद्यमिता के क्षेत्र में हट कर काम करना चाहते हैं, तो उन्हें भी लाभ होगा। इसमें अपनी रुचि के अनुसार इलेक्ट्रिशियन, फीटर, मेशन, वेल्डिंग, कंप्यूटर समेत अन्य ट्रेंड्स शामिल किए जा सकते हैं।

इसके लिए कौशल विकास, पंचायत, ग्रामीण विकास और उद्योग विभाग से उच्च शिक्षा विभाग अनुबंध करने जा रहा है। इससे डिग्री की पढ़ाई के दौरान छात्र-छात्राओं को गांवों और शहरों की जरूरतों की जानकारी मिल सकेगी।

ये खबर भी पढ़िए...क्या है NTA? NEET परीक्षा में हुई धांधली लिए यह क्यों है जिम्मेदार

छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारा जाएगा, ताकि वह किताबी ज्ञान के साथ हुनरमंद भी बन सकें। इसमें मेशन, वेल्डिंग, कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान समेत इलेक्ट्रशियन, फिटर जैसे अन्य ट्रेंड्स भी शामिल किए जा सकते हैं।

पाठ्यक्रम में किए जा रहे हैं बदलाव

इससे उन्हें अकादमिक विषयों की पढ़ाई के बाद रोजगार प्राप्त करने या फिर खुद का स्वरोजगार स्थापित करने में दिक्कतें नहीं होगी। उसी उद्देश्य से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर प्रणाली के पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...Board Exam Update : अब दो बार होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा, JEE की तर्ज पर होगी परीक्षा

माना जा रहा है कि सेमेस्टर प्रणाली से शुरू होने वाले बीए, बीकॉम और बीएससी समेत अन्य सभी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में इसे लागू किया जाएगा।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राष्ट्रीय शिक्षा नीति उच्च शिक्षा विभाग नए शिक्षा सत्र 2024-25 National Education Policy Higher Education Department Center of Excellence
Advertisment