JOSAA Counseling 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 18 जून है आवेदन की अंतिम तिथि

जेईई मेंस और एडवांस्ड का रिजल्ट आ चुका है। रिजल्ट आते ही जोसा के द्वारा रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए आवेदन कि अंतिम तिथि 18 जून तक है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
JOSAA Counseling 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JOSAA Counseling 2024 : आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम के अगले ही दिन से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई। वैसे उम्मीदवार जो जोसा काउंसिलिंग के दौरान सीट आवंटित नहीं कर पाए हैं, वे सीएसएबी काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।

वहीं इसके लिए आवेदन कि अंतिम तिथि 18 जून तक है। जोसा काउंसलिंग 2024 सीटों के आवंटन के परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। उपलब्धता योग्यता और व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के आधार पर उम्मीदवारों को सीटें बांटी जाएंगी।

ये खबर भी पढ़िए...क्या है NTA? NEET परीक्षा में हुई धांधली लिए यह क्यों है जिम्मेदार

कौन ले सकेगा काउंसलिंग में भाग

उपलब्धता, योग्यता और व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के आधार पर उम्मीदवारों को सीटें वितरित की जाएंगी। जनवरी और अप्रैल के जेईई मेंस 2024 सत्र एनटीए द्वारा प्रभावी ढंग से आयोजित किए गए थे।

केवल वे ही जो जेईई मेन या एडवांस्ड की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, वे जोसा काउंसलिंग 2024 में भाग ले पाएंगे।

 बीआईटी मेसरा के प्राध्यापक ने ये कहा

बीआईटी मेसरा के प्राध्यापक सह तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र यादव ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय पूर्ववर्ती मानव संसाधन विकास मंत्रालय ( एमएचआरडी ) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 121 संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन का प्रबंधन और विनियमन करने के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ( JOSAA ) 2024 की स्थापना की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...UGC NET 2024 ADMIT CARD जारी, 18 जून को होगा एग्जाम

1284 सीटों पर होगा नामांकन

इसके तहत बीआईटी मेसरा में 1284 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इसके अलावा 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआइईएसटी शिबपुर, 26 ट्रिपल आईटी और 40 अन्य-सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान ( अन्य जीएफटीआइ ) को समाहित किया गया है। इन संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले सभी शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश जोसा काउंसिलिंग के माध्यम से दिया जाएगा।

पांच राउंड में होगी ऑनलाइन काउंसलिंग

अबकी बार जोसा काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया में पांच राउंड शामिल होंगे। प्रत्येक राउंड के बाद जोसा काउंसलिंग 2024 सीट आवंटन परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।

जोसा काउंसलिंग 2024 राउंड पास करने के बाद उम्मीदवार एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटीआई और आईआईटी में प्रवेश ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...UPSC IES-ISS 2024 Admit Card जारी, 21 से 23 जून तक होगा एग्जाम

आईआईटी बॉम्बे और खड़गपुर के लिए कितनी रैंक चाहिए

आईआईटी बॉम्बे में सीएसई पाठ्यक्रम करने के इच्छुक उम्मीदवारों की 1- 67 के बीच रैंक होना अनिवार्य है, जैसा कि वर्ष 2023 के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक थी।

सीएसई के लिए आईआईटी खड़गपुर के लिए 2023 ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 164 और 277 थी, जबकि आईआईटी कानपुर के लिए सीएसई के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 124 और 238 थी।

जोसा काउंसलिंग 2024 मॉक टेस्ट आवंटन 1, 2 और च्वॉइस लॉकिंग 25 जून और 27 जून को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों की रैंक उच्च है और आईआईटी में प्रवेश लेना चाहते हैं।

वे सिविल, केमिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर सकते हैं, जिनकी क्लोजिंग रैंक आमतौर पर 15,000 तक जाती है, जैसा कि 2023 में आईआईटी भुवनेश्वर में किया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...KV SCHOOL Admission 2024 : एडमिशन के लिए कर लो तैयारी, जारी होने वाला है नोटिफिकेशन

ये हैं जोसा काउंसिलिंग व कार्यक्रमों की तिथियां

- 15 जून : मॉक सीट आवंटन 1

- 17 जून : मॉक सीट आवंटन 2

- 17 जून : जोसा 2024 च्वॉइस लॉकिंग

- 18 जून : अंतिम तिथि जोसा 2024 रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फीलिंग

- 19 जून : डाटा का मूल्यांकन और सीट का आवंटन

- 20 जून : जोसा सीट आवंटन राउंड 1

- 27 जून : जोसा सीट आवंटन राउंड 2

- 4 जुलाई : जोसा सीट आवंटन राउंड 3

- 10 जुलाई : जोसा सीट आवंटन राउंड 4

- 17 जुलाई : जोसा सीट आवंटन राउंड 5

बीआईटी मेसरा में इन संकायों में होगा नामांकन

कंप्यूटर साइंस - 217 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग - 74 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम

मैकेनिकल - 145 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम

प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग - 74 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम

ईसीई - 217 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 74 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम

सिविल इंजीनियरिंग - 74 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम

केमिकल इंजीनियरिंग - 145 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम

बायो इंजीनियरिंग - 37 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम

फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी - 37 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम

बैचलर इन आर्किटेक्चर - 39 सीट, 5 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम

इंटीग्रेटेड एमएससी इन मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग - 77 सीट, 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम

इंटीग्रेटेड एमएससी इन फिजिक्स - 37 सीट, 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम

क्वालिटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डेटा - 37 सीट, 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शामिल हैं।

Thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

JOSAA संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण जोसा काउंसिलिंग व कार्यक्रमों की तिथियां आईआईटी बॉम्बे और खड़गपुर के लिए कितनी रैंक चाहिए JOSAA Counseling 2024