/sootr/media/media_files/2025/05/07/aT4sTdnKbNCIoHcu4N8H.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान किया है। पहले यह परीक्षा 8 मई से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब NTA ने इसके शेड्यूल में बदलाव कर दिया है।
अब CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई से शुरू होगी। परीक्षा के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सभी संबंधित छात्र इसकी जानकारी NTA की वेबसाइट से ले सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...CUET UG 2025: परीक्षा की तारीख नजदीक, ऐसे करें तैयारी और क्रैक होगी एग्जाम
CUET (UG)-2025 Examination will commence from 13th May 2025 and City Intimation will be displayed on 7th May 2025.
— National Testing Agency (@NTA_Exams) May 6, 2025
नई परीक्षा तारीख
बता दें कि, परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड (Computer-Based Test) में होगा। पहले इस परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून तक विभिन्न केंद्रों पर किया जाना था, लेकिन अब यह परीक्षा 13 मई से शुरू होकर निर्धारित तारीखों तक चलेगी।
परीक्षा की डेट शीट में जल्द ही सभी विषयों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। एनटीए ने छात्रों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने की जानकारी दी है, जो आज, 7 मई को उपलब्ध हो सकती है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करें और सुनिश्चित करें कि उनके परीक्षा केंद्र के बारे में सभी जानकारी सही है।
क्यों स्थगित हो सकता है एग्जाम
रिपोर्ट के मुताबिक, NTA ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को पहले से घोषित शेड्यूल के मुताबिक CUET UG परीक्षा आयोजित करने में अपनी असमर्थता के बारे में सूचित किया है। इसके कारण NTA और UGC के बीच आज बैठक होने वाली है, जिसमें नए परीक्षा कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी।
बैठक के बाद नई परीक्षा तिथियों की औपचारिक घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है। CUET की तैयारी में देरी का एक मुख्य कारण पिछले रविवार को आयोजित NEET-UG प्रवेश परीक्षा का आयोजन रहा है, जिसने NTA की प्राथमिकता को प्रभावित किया।
ये खबर भी पढ़ें...CUET-UG 2025: परीक्षा पैटर्न में बदलाव से सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन में बढ़ी मुश्किलें
CUET UG 2025 में कितने कैंडिडेट होंगे शामिल
इस बार CUET UG 2025 परीक्षा में लगभग 13 लाख से अधिक कैंडिडेट ने आवेदन किया है। ये छात्र देश के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे डीयू, जेएनयू, बीएचयू आदि में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने के लिए परीक्षा में बैठेंगे।
परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें...CUET B.Tech Admission: अब CUET स्कोर से B.Tech में भी होगा एडमिशन, जानें पूरी प्रक्रिया
CUET PG 2025 रिजल्ट घोषित
बता दें कि, NTA ने CUET PG 2025 का रिजल्ट 6 मई को NTA द्वारा घोषित कर दिया गया। अब छात्र NTA की वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट को प्रोविजनल आंसर-की पर आधारित घोषित किया गया है। अंतिम आंसर की बाद में जारी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... CUET PG 2025 में गलत उत्तरों से बवाल, 1 लाख से ज्यादा बच्चों ने दर्ज कराई आपत्ति
CUET UG EXAM | CUET UG Date sheet | CUET UG Registration Date | Big decision of UGC | एजुकेशन न्यूज | सीयूईटी यूजी