/sootr/media/media_files/2025/05/09/3IdayoueUir9mn12vhos.jpg)
यदि आप एक ब्रिलियंट युथ रेसेअर्चेर हैं और अपनी ट्रेडिशनल रिसर्च की दिशा से बाहर जाकर कुछ नया, इनोवेटिव एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो 2026 की Einstein Fellowship आपके लिए एक शानदार अवसर हो सकता है।
यह फेलोशिप Einstein Forum और Wittenstein Foundation द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई पहल है, जो यूथ थिंकर्स को उनके कार्यों में सहयोग और समर्थन प्रदान करने का लक्ष्य रखती है। इस फ़ेलोशिप के अंदर आपको रिसर्च एक्सपीरियंस के साथ-साथ स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
🌍 फेलोशिप का उद्देश्य
आइंस्टीन फेलोशिप का मूल उद्देश्य ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करना है जो अपनी पिछली शिक्षा या शोध क्षेत्र से इतर किसी नए विषय पर काम करना चाहते हैं। यह कार्यक्रम अल्बर्ट आइंस्टीन की मल्टीडिसप्लीनरी सोच और एडवेंचर रिसर्च को आगे बढ़ाने की कोशिश है।
ये भी पढ़ें...MP में परिवार की इकलौती बिटिया को मोहन सरकार दे रही 5000 तक की एकल बालिका छात्रवृत्ति
🧑🎓 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
Einstein Fellowship 2026 के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित योग्यताएं अनिवार्य हैं।
- आवेदक की आयु 35 साल से कम होनी चाहिए।
- आवेदक कोहयूमैनिटिज, सोशल साइंसेज या नेचुरल साइंसेज में विश्वविद्यालय डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- आवेदक को किसी भिन्न क्षेत्र में फंडामेंटल और इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट पर कार्य करना चाहिए।
💰 लाभ और सुविधाएं
इस फेलोशिप के अंतर्गत चयनित उम्मीदवार को निम्न लाभ मिलते हैं:
EUR 10,000 का स्टाइपेंड (9 लाख 61 हजार 610 रुपए)
यात्रा एक्सपेंस की प्रतिपूर्ति
ब्रांडेनबर्ग के कैपूथ स्थित आइंस्टीन के समरहाउस के गार्डन कॉटेज में 5-6 महीनों का आवास
ये भी पढ़ें...MP Avivahit Pension Yojana के तहत महिलाओं को हर महीने मिलते हैं पैसे, जानें कैसे
📝 आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेज़ PDF फॉर्मेट (अधिकतम 10 MB) में अपलोड करने होंगे:
अपडेटेड सीवी
दो पेजेस की प्रोजेक्ट प्रीफेस
दो रिकमेन्डेशन लेटर (जो सीधे ईमेल से भी भेजे जा सकते हैं: fellowship@einsteinforum.de)
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मई 2025
🧠 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन उसकी परियोजना के क्वालिटी,ओरिजिनालिटी और फिजिबिलिटी के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही, आवेदक की इंटेलेक्चुअल एबिलिटी और रिसर्च में इनोवेशन होना चाहिए।
ये भी पढ़ें...SINGA 2025 दे रहा भारतीय छात्रों को सिंगापुर में Ph.D. करने का मौका, ऐसे करें अप्लाई
📌 विशेष शर्तें
- यह फेलोशिप पीएचडी शोध कार्य के लिए नहीं है।
- आवेदक को फेलोशिप के अंत में अपनी प्रोजेक्ट पर सार्वजनिक लेक्चर देना होगा।
- प्रोजेक्ट का विषय आवेदक के प्रेडिसॉरस कार्य से विभिन्न होना चाहिए।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
Fellowship Program | Junior Research Fellowship | scholarship | Integrated Scholarship Scheme | स्कॉलरशिप