महिला बाल विकास मंत्रालय में इंटर्नशिप, ये महिलाएं कर सकती हैं अप्लाई, स्टाइपेंड के साथ रहना फ्री

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने 2026 के लिए इंटर्नशिप योजना की घोषणा की है। यह योजना खास तौर पर गैर-टियर-I शहरों और ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के लिए है। इच्छुक महिलाएं 10 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकती हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
Ministry of Women and Child Development-women-empowerment-internship-2026-apply-process
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने 2026 के लिए अपनी इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। यह खास तौर पर उन ग्रामीण क्षेत्रों और गैर-टियर-I शहरों की महिलाओं के लिए है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में काम करने की इच्छुक महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।  इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक महिलाएं 10 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकती हैं।

इंटर्नशिप का उद्देश्य 

यह WCD इंटर्नशिप दो महीने के लिए है। इस दौरान चयनित महिलाएं मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को समझने को मौका मिलेगा। इस इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और नीति निर्माण में महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा देना है।

इसके तहत इंटर्न्स को जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों में भाग लेंगी। इसके साथ ही महिलाओं पायलट प्रोजेक्ट्स या माइक्रो-स्टडी जैसी गतिविधियों में हिस्सा ले सकती हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस इंटर्नशिप में गैर-टियर-I शहरों और ग्रामीण इलाकों की 21 से 40 साल की महिलाएं में आवेदन कर सकती हैं। इस योजना में छात्राएं, रिसर्च स्कॉलर्स, महिला टीचर, और सामाजिक कार्य में लगी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। 

आर्थिक मदद और अन्य सुविधाएं

चयनित उम्मीदवारों को ₹20 हजार मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा।

मंत्रालय महिलाओं के यात्रा खर्च को भी वापस करेगा।

दिल्ली में रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी देंगे। 

इन सभी सुविधाओं से महिला इंटर्न्स बिना किसी तनाव के अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक महिलाएं अपने आवेदन को 10 दिसंबर 2025 तक MWCD के पोर्टल wcd.intern.nic.in पर ऑनलाइन जमा कर सकती हैं।

आवेदन प्रक्रिया सरल और सुगम है, और आवेदनकर्ताओं को सभी पात्रता मानदंडों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करना चाहिए।

FAQ

MWCD इंटर्नशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?
यह इंटर्नशिप 21 से 40 वर्ष की उम्र की महिलाओं के लिए है जो गैर-टियर-I शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहती हैं।
MWCD इंटर्नशिप 2026 के लाभ क्या हैं?
चयनित महिलाओं को ₹20,000 वजीफा, यात्रा भत्ता और छात्रावास सुविधा मिलेगी।
MWCD इंटर्नशिप 2026 में आवेदन कैसे करें?
इच्छुक महिलाएं आवेदन wcd.intern.nic.in पर ऑनलाइन कर सकती हैं। अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 है।

ये भी पढ़ें...

RBI Internship Opportunity: इंडिया के सबसे बड़े बैंक में इंटर्नशिप का मौका, यहां देखें जरूरी इंस्ट्रक्शन

Internship Importance: जॉब से पहले चाहिए प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस, तो इंटर्नशिप करना है जरूरी

इंटर्नशिप में काम के साथ होगी कमाई, करना होगा PM Internship Yojna में आवेदन

Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई

internship इंटर्नशिप महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप प्रोग्राम
Advertisment