/sootr/media/media_files/2025/11/03/nta-2025-11-03-13-54-57.jpg)
Education news:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बहुत जरूरी अपडेट दिया है। यह खबर JEE Main 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए है। लाखों छात्र इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन लेंगे। NTA ने कहा कि एग्जाम में कैलकुलेटर बिल्कुल भी अलाउड नहीं होगा। इसमें ऑन-स्क्रीन वर्चुअल कैलकुलेटर भी सख्त मना किया गया है।
कन्फ्यूजन क्या था?
दरअसल, कुछ दिन पहले जब NTA ने अपने पहले इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर का ज़िक्र किया था, तो उसमें जोड़, घटाव और वर्गमूल जैसे फंक्शन इस्तेमाल किए जा सकते थे। वहीं ये भ्रम था कि JEE Main में कैलकुलेटर की परमिशन दी जाती है। इस वजह से स्टूडेंट्स के बीच काफी कन्फ्यूजन फैल गया था।
ये खबरें भी पढ़ें...
ICAI CA September Result 2025: CA फाइनल, इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
कंपनियों में AI और छंटनी का डर, कैसे बचाएं अपनी नौकरी, यहां जानें सबसे आसान टिप्स
NTA ने दी टाइपिंग एरर पर सफाई
NTA ने रविवार रात एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर के बताया कि बुलेटिन में कैलकुलेटर बैन की जो बात लिखी थी, वो एक टाइपिंग एरर थी। उन्होंने कहा कि कॉमन एग्जाम प्लेटफॉर्म में ये सुविधा होती है, लेकिन यहां नहीं।
/sootr/media/post_attachments/raj-express-production/images/805c852a-729b-4ce5-92b8-abd84882f129-448396.webp)
मतलब, स्क्रीन पर कैलकुलेटर का आइकन दिखेगा, लेकिन आप उसे इस्तेमाल नहीं कर सकते। NTA ने इस गलती और छात्रों को हुई परेशानी के लिए माफी भी मांगी। अब नया रिवाइज्ड बुलेटिन उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
JEE Main 2026 की जरूरी बातें
फॉर्म भरने की तारीख 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक रहेगी। पहला एग्जाम सेशन 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच होगा। पेपर 1 (B.E./B.Tech) पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा। कुल 300 नंबर के लिए पेपर में 75 सवाल पूछे जाएंगे। हर सही जवाब पर चार नंबर मिलेंगे, और गलत जवाब पर एक नंबर कटेगा।
अब क्या करें स्टूडेंट्स?
यह एक्सप्लेनेशन लाखों छात्रों के लिए बेहद जरूरी साबित हुआ है। अब आपको बिना इलेक्ट्रॉनिक मदद के कैलकुलेशन पर ध्यान केंद्रित करना होगा। यानी, अपनी गणना की गति और सटीकता पर फोकस करना पड़ेगा।
टिप्स: प्रैक्टिस में मेन्टल मैथ को शामिल करें।
NTA Calculator Ban : सवालों को बिना कैलकुलेटर के जल्दी हल करने की आदत डालें। एग्जाम में समय बचाने के लिए कैलकुलेशन में मास्टर बनना जरूरी। आप सभी स्टूडेंट्स को मेरी तरफ से ऑल द बेस्ट।
FAQ
ये खबरें भी पढ़ें...
BPSC 71th Prelims Exam 2025 की फाइनल Answer Key और OMR शीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
RRB JE Notification 2025 जारी, 2500 से ज्यादा पोस्ट पर होगी भर्ती, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us