/sootr/media/media_files/2025/10/03/ibps-po-exam-2025-2025-10-03-14-30-29.jpg)
हर साल की तरह इस बार भी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती निकली है।
साल 2025 के लिए ibps exam की डेट नजदीक आ गई है और लाखों उम्मीदवार इस मौके का फायदा उठाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
अगर आपने IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है, तो अब मुख्य परीक्षा की तैयारी (Competitive Exam Preparation) शुरू करने का समय आ गया है।
इस परीक्षा के लिए IBPS ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, और यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को होने जा रही है। आज हम आपको इस परीक्षा की तैयारी (Exam Tips) के बारे में सभी जानकारी देंगे।
12 अक्टूबर को है मेंस एग्जाम
धायण रखें कि IBPS PO मेन्स परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी। इस परीक्षा में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है – प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स), मुख्य परीक्षा (मेन्स), और इंटरव्यू।
प्रीलिम्स परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स पास कर लिया है, अब उन्हें मेन्स परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इस भर्ती से देशभर के विभिन्न बैंकों में कुल 5208 प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती की जाएगी।
🎯 IBPS PO मेन्स परीक्षा का पैटर्न
IBPS PO मेन्स परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित की जाती है – ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव
📝 ऑब्जेक्टिव एग्जाम
ऑब्जेक्टिव एग्जाम में कुल 145 सवाल होंगे, जो 200 अंकों के होंगे। इसके लिए आपको 2 घंटे 40 मिनट (160 मिनट) का समय मिलेगा। यह परीक्षा विभिन्न विषयों पर आधारित होगी।
रीजनिंग और कंप्यूटर: 40 सवाल
सामान्य जागरूकता / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग: 35 सवाल
अंग्रेजी: 35 सवाल
डेटा विश्लेषण: 35 सवाल
हर विषय के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है, इसलिए समय का सही प्रबंधन महत्वपूर्ण होगा।
🖋️ डिस्क्रिप्टिव परीक्षा एग्जाम
इस हिस्से में निबंध लिखना और पत्र लिखना शामिल है, जो कुल 25 अंकों का होता है। इसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है।
जो उम्मीदवार दोनों हिस्सों में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
ये भी पढ़ें...UPSC Government NDA Result: संघ लोक सेवा आयोग ने NDA और NA के प्रिलिम्स एग्जाम का रिजल्ट किया जारी
🛂एडमिट कार्ड पर क्या-क्या चेक करें?
IBPS PO मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि उसमें दी गई सभी जानकारी सही है।
आपका नाम और फोटो
रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर
माता-पिता का नाम
जन्म तिथि और श्रेणी (कैटेगरी)
परीक्षा की तारीख, समय और शिफ्ट
परीक्षा केंद्र का नाम और पूरा पता
यदि किसी भी जानकारी में गलती हो, तो तुरंत IBPS से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें...UPSC ने पूरे किए 100 साल : नए लोगो के साथ स्टूडेंट्स के लिए यूपीएससी पोर्टल लॉन्च
💻 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
IBPS PO मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड (IBPS PO know how to apply) करना बेहद आसान है। बस निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
होमपेज पर CRP PO/MTs टैब पर क्लिक करें।
CRP PO/MTs-XV के लिए मुख्य परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करें लिंक चुनें।
अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड (या जन्म तिथि) डालें।
कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें...इंजीनियरिंग की इन 7 नौकरियों पर जमकर बरसता है पैसा,जानें इंडिया की टॉप 7 Highest Paying Jobs
🎯 अब जमकर करें परीक्षा की तैयारी
IBPS PO मेन्स परीक्षा की तारीख अब नजदीक है, और इस बार 5208 पदों पर प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में चयन होने वाला है। यदि आप इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपकी तैयारी मजबूत होनी चाहिए।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, डिटेल्स चेक करें और अपनी तैयारी को और पक्का करें। बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का यह सुनहरा मौका है, तो अपनी पूरी मेहनत लगाकर परीक्षा में सफलता हासिल करें।
ये भी पढ़ें... MP SET 2025 का नोटिफिकेशन जारी, इतने विषय में होगी परीक्षा, जानें एग्जाम डेट