UPSC ने पूरे किए 100 साल : नए लोगो के साथ स्टूडेंट्स के लिए यूपीएससी पोर्टल लॉन्च

UPSC New Logo: संघ लोक सेवा आयोग ने अपने शताब्दी वर्ष की शुरुआत में नया लोगो लॉन्च किया है। साथ ही सफल उम्मीदवारों के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए वे इंटरव्यू के अनुभव शेयर कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
UPSC NEW PORTAL LAUNCH
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपने 100 साल पूरेकर लिए हैं। इस मौके पर संघ लोक सेवा आयोग ने कई नई पहल कि शुरुआत कि है।

UPSC द्वारा 1 अक्टूबर 2025 को अपनी शताब्दी वर्ष पर आयोग के चैयरमेन डॉ. अजय कुमार ने UPSC का नया लोगो जारी किया है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के लिए पहली बार लाइव टोनहाल का भी आयोजन किया।

इस खास दिन पर यूपीएससी एग्जाम के लिए नया पोर्टल भी लॉन्च किया है।    

UPSC के 100 वर्ष पर नया लोगो 

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपने गौरवशाली 100 साल पूरे होने पर शताब्दी का जश्न मनाया। इस मौके पर UPSC द्वारा नया लोगो लॉन्च किया गया है। इस लोगो के सेंटर में राष्ट्रीय प्रतीक है।

जो राष्ट्र सेवा और अधिकार का प्रतिनिधितित्व कर रहा है। वहीं लोगो के चारो ओर बरगद के पत्तों कि माला दिखाई दे रही है। यह माला धैर्य और ज्ञान का प्रतीक है।

वहीं नीचे कि ओर एक पट्टी पर 'संघ लोक सेवा आयोग' लिखा हुआ नजर आ रहा है। यह जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठा को रेखांकित कर रहा है।   

ये भी पढ़ें... MP SET 2025 का नोटिफिकेशन जारी, इतने विषय में होगी परीक्षा, जानें एग्जाम डेट

‘इंटरव्यू किस्से’ पोर्टल की शुरुआत 

यूपीएससी ने पारदर्शिता और मानवीय पहलू को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘इंटरव्यू किस्से’ (Interview Anecdotes) पोर्टल का शुभारंभ किया है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य UPSC 2025 इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों और पैनलिस्टों को अपने अनुभव साझा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है। 

यह पोर्टल सिविल सेवा परीक्षा (Education news) की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए एक मूल्यवान संसाधन (Resource) के रूप में कार्य करेगा, जो उन्हें इंटरव्यू प्रक्रिया को समझने, तैयारी करने और डर को दूर करने में मददगार साबित होगा।

खास सिक्का और डाक टिकट

शताब्दी वर्ष के दौरान, यूपीएससी अपनी गौरवपूर्ण यात्रा को दर्शाने के लिए एक विशेष स्मारक सिक्का और एक विशेष डाक टिकट जारी करने की भी पहल कर रहा है।

यह पहल आयोग की ऐतिहासिक उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर (top education news) पर पहचान प्रदान करेगी और देश की प्रशासनिक सेवाओं में उत्कृष्टता के प्रति आयोग का समर्पण दर्शाएगी।

ये भी पढ़ें...
एमपी पुलिस भर्ती में ऐसे करें GK सेक्शन की तैयारी, इन स्कोरिंग चैप्टर्स पर करें मेन फोकस
यूपीएससी एग्जाम Education news UPSC यूपीएससी top education news UPSC 2025
Advertisment