संस्कृत में अब होगा टॉप, MP Board Sanskrit Exam Tips के लिए अपनाएं टॉपर्स की ये सीक्रेट ट्रिक

MP बोर्ड संस्कृत के फाइनल पेपर में अच्छे नंबर लाने के लिए, टॉपर्स की ये ट्रिक अपनाएं। हम पिछले साल की टॉपर की आंसर से संस्कृत में टॉप करने के लिए सीक्रेट ट्रिक बताएंगे । इससे आप लिखने का तरीका सीखेंगे।

author-image
thesootr
New Update
mp-board-10th-sanskrit-score-100-strategy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। MP Board 10th क्लास का संस्कृत का पेपर 19 फरवरी (गुरुवार) को होने वाला है। संस्कृत का पेपर हमारी परसेंटेज को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट है। संस्कृत के पेपर में ज्यादा मार्क्स लाने के लिए एक स्मार्ट प्लानिंग तैयार करना बहुत जरूरी है। आज हम MP बोर्ड के पिछले साल (2025) के संस्कृत टॉपर की आंसर कॉपी से लिखने का तरीका सीखेंगे। जिससे आप इस सब्जेक्ट में अच्छे स्कोर कर पाएंगे।

पेपर में पूरे नंबर लाने की ट्रिक

संस्कृत के पेपर में अगर हम छोटी-छोटी गलतियां ना करें तो आसानी से 100 में से 100 नंबर ला सकते हैं। संस्कृत का पेपर हमेशा आसान प्रश्नों से  ही शुरू करें।

  • सबसे पहले ऑब्जेक्टिव प्रश्न, अपठित गद्यांश, एकपदेन, रिक्त स्थान हल करो। इन प्रश्नों को करने में समय भी बहुत कम लगता है।
  • इससे पेपर की शुरुआत के लगभग 30 में ही आपके 20-25 नंबर पक्के हो जाएंगे। 

Aman vaishnav (26)

ये खबर भी पढ़िए: MP Board Exam Tips: हिंदी एग्जाम से लग रहा डर, तो अपनाएं टॉपर की ये टिप्स, नहीं कटेंगे नंबर

संस्तृत के पेपर में अपनाएं टॉपर्स की ट्रिक

👉 सबसे पहले आसान प्रश्न करें जिससे शुरुआती 30 मिनट में 20-25 नंबर पक्के हो जाएं।

👉 कॉपी को साफ-सुथरा रखें, विसर्ग (:) और हलन्त (्) की गलती न करें।

👉 व्याकरण (संधि, समास) को ध्यान से लिखें और निबंध को 10 छोटे-सरल वाक्यों में लिखें।

👉 कम से कम 4 श्लोक याद करें और श्लोक लिखते समय विराम चिह्न लगाना न भूलें।

👉 किसी एक सवाल पर ज्यादा समय न लगाएं और एकवाक्येन का आंसर 2 लाइन में लिखें।

 

ये खबर भी पढ़िए: MP Board Exam Tips: इंग्लिश के पेपर में टॉप करना होगा आसान, अपनाएं टॉपर की ये स्मार्ट ट्रिक्स

प्रेजेंटेशन में न करें ये गलतियां

पेपर में सिर्फ आंसर लिखना ही जरूरी नहीं है। पेपर में हमारी आंसर कॉपी का प्रेजेंटेशन भी बहुत जरूरी होता है। संस्कृत के पेपर में एक बात का जरूर ध्यान रखें।

  • हमारी कॉपी एकदम साफ-सुथरी होना चाहिए।

  • पेपर में विसर्ग (:) और हलन्त (्)  के चिन्ह का भी विशेष रुप से ध्यान रखें।

  • ज्यादातर बच्चों के नंबर इन छोटी-छोटी गलतियों की वजह से ही कट जाते हैं।

Aman vaishnav (27)

ये खबर भी पढ़िए: MP Board Exam 10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे शॉर्ट नोट्स, रिवीजन करने में होगी आसानी

व्याकरण और निबंध में रखें ध्यान

संस्कृत के पेपर में व्याकरण वाले सेक्शन में गलतियों का ध्यान जरूर रखें।

  • संधि, समास, धातु रूप और शब्द रूप एकदम को ध्यान से लिखें।

  • कारक वाले वाक्यों में नियम भी लिख सकते हो। पेपर में निबंध लेखन 8 से 10 नंबर का होता है।

  • इस निबंध में टाइटल, प्रस्तावना और निष्कर्ष में अलग-अलग लिखो। निबंध में कम से कम 10 वाक्य होने चाहिए।

  • वाक्य छोटे और सरल भाषा में ही लिखने की कोशिश करें। इससे गलती होने का चांस कम होता है।

  • कम के कम चार श्लोक याद कर लें। श्लोक के आखिर में विराम चिह्न। लगाना न भूलो।

Aman vaishnav (28)

इन गलतियों से बचें

संस्कृत के पेपर में ज्यादा नंबर लाने के लिए हड़बड़ाहट में गलतियां करने से बचें। टाइम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान रखो। किसी भी सवाल पर ज्यादा समय बर्बाद ना करें। एकपदेन वाले प्रश्नों को ज्यादा बड़ा ना लिखें। (Education news) एकवाक्येन वाले प्रश्नों को कम से कम 2 लाइन में लिखें। युग्म मिलान (सही जोड़ी) में  भी सावधानी बरतें। 

Aman vaishnav (29)


ये खबर भी पढ़िए: Board Exam में सफलता कैसे पाएं, यहां जानें बेहतरीन नोट्स बनाने के 9 असरदार तरीके

MP Board Education news education मध्य प्रदेश बोर्ड MP Board 10th
Advertisment