/sootr/media/media_files/2025/12/15/mp-board-10th-science-topper-strategy-2025-12-15-10-26-55.jpg)
एमपी बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी 2026 से शुरू हो रही है। 27 फरवरी को MP Board 10th क्लास का विज्ञान का पेपर है। यह सब्जेक्ट आपकी परसेंटेज बढ़ा सकता है। हमने टॉपर्स की आंसर कॉपी का एनालिसिस किया। खास आपके लिए कुछ शानदार ट्रिक्स निकाली हैं। इन ट्रिक्स से आप भी ढेर सारे मार्क्स ला सकते हैं।
शुरुआत करें बेहतरीन
विज्ञान के पेपर में शुरुआत में ही कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है। अपनी आंसर कॉपी में आम बोलचाल वाली लिखने से बचें। वैज्ञानिक टर्म्स का ही यूज करें, जैसे प्रकाश संश्लेषण' या 'अपवर्तन। विज्ञान के पेपर में जहां भी डायग्राम बनाना हो एकदम साफ-सुथरे तरीके से ही बनाएं। डायग्राम के सभी हिस्सों का नाम भी सही लिखें।
साइंस पेपर के लिए टॉपर्स की 5 बेस्ट ट्रिक्स👉 विज्ञान के पेपर में आम बोलचाल वाली भाषा से बचें। डायग्राम एकदम साफ- सुथरे तरीके से बनाएं। 👉 15 मिनट रीडिंग टाइम में सबसे आसान सवाल चुनें और सबसे पहले उनका ही आंसर दें। 👉 हर सवाल के लिए एक टाइम सेट करें और टू द पॉइंट आंसर दें। 👉 पेपर में परिभाषाओं को अंडरलाइन करें और आंसर हमेशा बुलेट पॉइंट्स में लिखें। 👉 पेपर टाइम से 20 मिनट पहले ही खत्म करें और एक बार आंसर कॉपी को चेक कर लें। | |
कौन सा सवाल पहले हल करें?
ज्यादातर स्टूडेंट्स पेपर में शुरू से आखिर तक (सीरियल ऑर्डर में) आंसर लिखते हैं। टॉपर्स पेपर मिलते ही पहले 15 मिनट का रीडिंग टाइम लेते हैं। इन 15 मिनट में आसान प्रश्नों को देखते हैं। आप भी पेपर में सबसे पहले आसान प्रश्नों के ही आंसर लिखें। अपनी कॉपी में सेक्शन (खंड) का नाम बड़े अक्षरों में लिखें और प्रश्न क्रमांक भी बिल्कुल साफ लिखें।
ये खबर भी पढ़िए: MP Board Exam 10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे शॉर्ट नोट्स, रिवीजन करने में होगी आसानी
टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान
पेपर में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी होता है। हर प्रश्न के लिए एक टाइम डिसाइड करें। कोशिश करें कि बड़े प्रश्नों पर 20 मिनट से ज्यादा टाइम न लगे। हमेशा टू द पॉइंट आंसर दें और फालतू बातें लिखकर आंसर की लंबाई बढ़ाने से बचें। अपनी आंसर कॉपी एकदम साफ-सुथरी होना चाहिए। काट-पीट कम से कम करें और हमेशा नया प्रश्न नए पेज से ही शुरू करें।
ये खबर भी पढ़िए: MP Board Exam Tips: हिंदी एग्जाम से लग रहा डर, तो अपनाएं टॉपर की ये टिप्स, नहीं कटेंगे नंबर
हैंडराइटिंग और प्रेजेंटेशन के नियम
आपकी हैंडराइटिंग एकदम साफ होनी चाहिए। अक्षर अलग-अलग और स्पष्ट बनाएं। पेपर में किसी भी परिभाषा या नियम को अंडरलाइन जरूर करें। अपने आंसर को हमेशा पैराग्राफ में लिखने के बजाय बुलेट पॉइंट्स में लिखें। अगर कॉपी में आपसे कोई गलती हो जाए, तो उसे बार-बार काटकर गंदा न करें, बल्कि सिर्फ एक सीधी लाइन खींचकर काट दें।
ये खबर भी पढ़िए: संस्कृत में अब होगा टॉप, MP Board Sanskrit Exam Tips के लिए अपनाएं टॉपर्स की ये सीक्रेट ट्रिक
एग्जाम टाइमिंग का पूरा प्लान
तय करें कि आपको विज्ञान का पूरा पेपर लगभग 2 घंटे 10 मिनट में खत्म करना है। इसके लिए आप एक टाइम-टेबल बना लें। 30 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करने के लिए 30 मिनट दें। 3 अंक वाले प्रश्न पर 40 मिनट दें। 4 अंक वाले 4 प्रश्न पर भी 40 मिनट दें । इस टेक्निक से आपका पूरा पेपर 110 मिनट में हल हो जाएगा। आपके पास आखिरी के 20 मिनट अपनी कॉपी का रिविजन के लिए भी बच जाएंगे।
टॉप स्कोर के गोल्डन रूल्स
अपने आंसर की लंबाई का ध्यान रखें- जैसे 5 नंबर के प्रश्नों के लिए 5-6 मेन पॉइंट लिखना काफी है। आपके पास समय बचता है, तो आखिरी के 50 मिनट उन कठिन प्रश्नों को दें जो आपसे पहले छूट गए थे। आखिरी के 15 मिनट सबसे ज्यादा जरूरी हैं- इस समय अपनी पूरी कॉपी को दोबारा अच्छे से चेक करें, देखें कि कोई सवाल छूट तो नहीं गया है। खास तौर पर यूनिट और फॉर्मूला वाले प्रश्नो को जरूर चैक लें। (एजुकेशन न्यूज)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us