BHOPAL. मध्यप्रदेश बोर्ड ( madhya-pradesh-board ) की 12वीं ( MP Board Exams 2024 ) की परीक्षा आज ( 6 फरवरी) से शुरू हो गई है। एमपी बोर्ड की 12वीं ( MP 12th Board Exam) की परीक्षा हिंदी के पेपर के साथ शुरू हो रही है। जानकारी के अनुसार इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 7.48 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें 3,61,360 छात्राएं और 3,86,878 छात्र हैं। प्रदेश भर में 3,638 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 302 संवेदनशील और 309 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक है ( MP-News-Update )।
मध्यप्रदेश-बोर्ड-परीक्षा का यहां देखिए टाइम टेबल
दिनांक विषय
- 6 फरवरी हिंदी
8 फरवरी अंग्रेजी
10 फरवरी ड्राइंग और डिजाइन
12 फरवरी फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बैंड्री,पोल्ट्री फॉर्मिंग, फिशरीज, विज्ञान के तत्व भारतीय कला का इतिहास
13 फरवरी मनोविज्ञान
15 फरवरी बायो टेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
16 फरवरी बायोलॉजी
17 फरवरी इंफॉरमेटिक प्रैक्टिस
20 फरवरी संस्कृत
21 फरवरी केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन एल ऑफ साइंस एंड मैथेमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग होम मैनेजमेंट व विज्ञान
23 फरवरी समाज शास्त्र
27 फरवरी मैथेमेटिक्स
28 फरवरी एनएसक्यूएफ
29 फरवरी राजनीति शास्त्र
2 मार्च भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टीकल्चर स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
4 मार्च कृषि, होम साइंस एवं अकाउंट
5 मार्च उर्दू, मराठी
स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं। इस बार स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी, क्योंकि प्रश्नपत्र हल करने के लिए छात्रों को 32 पेज की एक कॉपी दी जाएगी। इस बार केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षकों के लिए भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है।
सीएम का स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे प्यारे बेटे – बेटियों, आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। आप सभी तनाव रहित होकर एकाग्रता एवं आनंद के साथ परीक्षा में भाग लीजिए। आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें, निश्चय ही आपके परिश्रम का सुखद फल मिलेगा। मेरी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद आप सभी के साथ हैं।