/sootr/media/media_files/2025/02/04/X2ZtdwavSBukWZ9pV9mX.jpg)
मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME- Directorate of Medical Education) ने MP NEET PG काउंसलिंग 2024 के मॉप-अप राउंड (mop-up round) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह महत्वपूर्ण कदम उन उम्मीदवारों के लिए उठाया गया है जो पहले राउंड में सीट पाने में असफल रहे थे या जिनकी सीटों का आवंटन रद्द हो गया था।
काउंसलिंग का यह चरण 7 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक चलेगा और इसमें उम्मीदवारों को नए विकल्प भरने और लॉक करने का एक और मौका मिलेगा।
मॉप-अप राउंड पात्रता सूची (eligibility list)
बता दें कि, इस काउंसलिंग राउंड में 7 फरवरी 2025 को उम्मीदवारों की पात्रता सूची (eligibility list) जारी की जाएगी। इसके साथ ही, मॉप-अप राउंड के लिए शेष सीटों की सूची भी इसी दिन निकाली की जाएगी। इसके बाद, उम्मीदवारों को 7 से 9 फरवरी के बीच अपनी प्राथमिकताएं भरने और उन्हें लॉक करने का मौका मिलेगा।
खबर ये भी-मध्यप्रदेश सरकार की नई नीति: 20 हजार नौकरियों और स्टार्टअप्स के साथ युवाओं के लिए नए अवसर
मॉप-अप राउंड अलॉटमेंट परिणाम (allotment result)
मॉप-अप राउंड का परिणाम 11 फरवरी को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को इस दौर में सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें 12 से 15 फरवरी के बीच संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। इस दौरान, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह राउंड उन उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी है जिन्होंने पहले राउंड में सीट हासिल नहीं की या अपनी सीट के चयन में कोई समस्या आई थी।
मॉप-अप राउंड के लिए शेड्यूल कैसे देखें
- MP NEET PG काउंसलिंग 2024 के मॉप-अप राउंड शेड्यूल को देखने के लिए उम्मीदवारों को DME की ऑफिशियल वेबसाइट medicaleducation.mp.gov.in पर जाना होगा।
- फिर MP NEET PG काउंसलिंग 2024 मॉप-अप राउंड शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप PDF डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें सभी जरूरी तारीखों का जिक्र होगा।
खबर ये भी- Budget 2025: NEET स्टूडेंट के लिए 10 हजार नई सीटें, IIT-IISc में बंपर फेलोशिप
मॉप-अप राउंड का शेड्यूल
- मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए जरूरी तारीखें हैं:
- पात्र उम्मीदवारों की सूची की घोषणा - 7 फरवरी 2025
- मॉप-अप राउंड के लिए बाकी के सीटों की लिस्ट की घोषणा - 7 फरवरी 2025
- उम्मीदवारों द्वारा प्राथमिकताएं भरने और लॉक करने की प्रक्रिया - 7 से 9 फरवरी 2025
- मॉप-अप राउंड का परिणाम - 11 फरवरी 2025
- डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और रिपोर्टिंग - 12 से 15 फरवरी 2025
खबर ये भी- MP NEET PG Counselling 2024: राउंड 2 की मेरिट लिस्ट आउट, देखें डिटेल्स
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक