MP NEET PG काउंसलिंग 2024 : मॉप-अप राउंड की तारीखें जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

MP NEET PG काउंसलिंग 2024 के मॉप-अप राउंड की तारीखें जारी कर दी हैं। उम्मीदवार 7 से 9 फरवरी के बीच अपनी प्राथमिकताएं भरने और लॉक करने का मौका पाएंगे। परिणाम 11 फरवरी को घोषित होंगे।

Advertisment
author-image
Kaushiki
New Update
madhyapradesh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME- Directorate of Medical Education) ने MP NEET PG काउंसलिंग 2024 के मॉप-अप राउंड (mop-up round) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह महत्वपूर्ण कदम उन उम्मीदवारों के लिए उठाया गया है जो पहले राउंड में सीट पाने में असफल रहे थे या जिनकी सीटों का आवंटन रद्द हो गया था।

काउंसलिंग का यह चरण 7 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक चलेगा और इसमें उम्मीदवारों को नए विकल्प भरने और लॉक करने का एक और मौका मिलेगा।

मॉप-अप राउंड पात्रता सूची (eligibility list)

बता दें कि, इस काउंसलिंग राउंड में 7 फरवरी 2025 को उम्मीदवारों की पात्रता सूची (eligibility list) जारी की जाएगी। इसके साथ ही, मॉप-अप राउंड के लिए शेष सीटों की सूची भी इसी दिन निकाली की जाएगी। इसके बाद, उम्मीदवारों को 7 से 9 फरवरी के बीच अपनी प्राथमिकताएं भरने और उन्हें लॉक करने का मौका मिलेगा।

खबर ये भी-मध्यप्रदेश सरकार की नई नीति: 20 हजार नौकरियों और स्टार्टअप्स के साथ युवाओं के लिए नए अवसर

मॉप-अप राउंड अलॉटमेंट परिणाम (allotment result)

मॉप-अप राउंड का परिणाम 11 फरवरी को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को इस दौर में सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें 12 से 15 फरवरी के बीच संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। इस दौरान, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह राउंड उन उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी है जिन्होंने पहले राउंड में सीट हासिल नहीं की या अपनी सीट के चयन में कोई समस्या आई थी।

मॉप-अप राउंड के लिए शेड्यूल कैसे देखें

  • MP NEET PG काउंसलिंग 2024 के मॉप-अप राउंड शेड्यूल को देखने के लिए उम्मीदवारों को DME की ऑफिशियल वेबसाइट medicaleducation.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर MP NEET PG काउंसलिंग 2024 मॉप-अप राउंड शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप PDF डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें सभी जरूरी तारीखों का जिक्र होगा।

खबर ये भी- Budget 2025: NEET स्टूडेंट के लिए 10 हजार नई सीटें, IIT-IISc में बंपर फेलोशिप

मॉप-अप राउंड का शेड्यूल

  • मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए जरूरी तारीखें हैं:
  • पात्र उम्मीदवारों की सूची की घोषणा - 7 फरवरी 2025
  • मॉप-अप राउंड के लिए बाकी के सीटों की लिस्ट की घोषणा - 7 फरवरी 2025
  • उम्मीदवारों द्वारा प्राथमिकताएं भरने और लॉक करने की प्रक्रिया - 7 से 9 फरवरी 2025
  • मॉप-अप राउंड का परिणाम - 11 फरवरी 2025
  • डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और रिपोर्टिंग - 12 से 15 फरवरी 2025

खबर ये भी- MP NEET PG Counselling 2024: राउंड 2 की मेरिट लिस्ट आउट, देखें डिटेल्स

FAQ

मॉप-अप राउंड के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची कब जारी होगी?
पात्र उम्मीदवारों की सूची 7 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी।
मॉप-अप राउंड के लिए सीटों की सूची कब जारी होगी?
शेष सीटों की सूची भी 7 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी।
काउंसलिंग में प्राथमिकताएँ कब भरनी होंगी?
उम्मीदवारों को 7 से 9 फरवरी 2025 तक अपनी प्राथमिकताएँ भरने और लॉक करने का समय मिलेगा।
मॉप-अप राउंड का परिणाम कब घोषित होगा?
मॉप-अप राउंड का परिणाम 11 फरवरी 2025 को घोषित किया जाएगा।
जो उम्मीदवार सीट प्राप्त करेंगे, उन्हें कब रिपोर्ट करना होगा?
चयनित उम्मीदवारों को 12 से 15 फरवरी 2025 तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज एजुकेशन न्यूज latest news neet pg counselling NEET PG काउंसलिंग नीट पीजी neet pg