मध्यप्रदेश सरकार की नई नीति: 20 हजार नौकरियों और स्टार्टअप्स के साथ युवाओं के लिए नए अवसर
मध्यप्रदेश सरकार ने एवीजीसी-एक्सआर नीति 2025 के तहत एनिमेशन, गेमिंग और एक्सआर क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है, जिससे 20 हजार नौकरियों और 150 स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा।
मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में एवीजीसी-एक्सआर नीति 2025 (AVGC-XR Policy 2025) की घोषणा की है। जिसका उद्देश्य एनिमेशन, गेमिंग, विजुअल इफेक्ट्स और एक्सटेंडेड रियलिटी जैसे क्षेत्रों में नवाचार और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। इस नीति के तहत 2 हजार करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करने, 20 हजार रोजगार के अवसर सृजित करने और 150 से अधिक स्टार्टअप को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अलावा, महिला उद्यमिता (entrepreneurship) को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं और स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएंगी। मध्यप्रदेश में एवीजीसी मीडिया पार्क (AVGC Media Park) का विकास भी किया जाएगा, जिससे इन उद्योगों के लिए एक मजबूत आधार तैयार होगा।
एवीजीसी-एक्सआर नीति के अंतर्गत स्कॉलरशिप और प्रशिक्षण
इस नीति के तहत, एनिमेशन, गेमिंग और संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, कंपनियों को अपने कर्मचारियों के अपस्किलिंग के लिए खर्च किए गए राशि की मुआवजा करने का प्रावधान होगा। वहीं, फाइन आर्ट्स कॉलेजों में एवीजीसी-एक्सआर लैब्स (AVGC-XR Labs) स्थापित किए जाएंगे।
साथ ही उभरते तकनीकी क्षेत्रों जैसे एआर, वीआर और एआई में उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाएंगे। इस कदम से इन क्षेत्रों में शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा और राज्य में युवाओं को रोजगार के बेहतर मौके मिलेंगे।
बता दें कि, इस नीति का एक अहम हिस्सा है एवीजीसी मीडिया पार्क का निर्माण। मध्यप्रदेश सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत 20 एकड़ में फैले इस पार्क का निर्माण करेगी। यह पार्क उन्नत प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें स्टार्टअप्स के लिए प्लग-एंड-प्ले वर्क स्पेस और एवीजीसी कंपनियों की आवश्यकताओं के लिए विशेष डेटा सेंटर भी शामिल होंगे।
इसके अलावा, इस नीति में महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। महिला उद्यमियों के लिए विशेष छात्रवृत्तियां और प्रोत्साहन योजनाएं होंगी, साथ ही उन्हें स्टार्टअप शुरू करने में अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।
मध्यप्रदेश में पहले से ही आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम जैसे क्षेत्रों में काम चल रहा है। राज्य की फिल्म नीति ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा दिया है। अब एवीजीसी-एक्सआर नीति इन सभी क्षेत्रों को एकीकृत करते हुए एनिमेशन, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सआर तकनीकी में नवाचार को प्रोत्साहित करेगी। यह नीति रचनात्मकता और नवाचार के लिए एक समग्र वातावरण तैयार करेगी, जिससे राज्य में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और भारतीय एवीजीसी उद्योग का भविष्य मजबूत होगा।
एवीजीसी-एक्सआर नीति 2025 का उद्देश्य एनिमेशन, गेमिंग, विजुअल इफेक्ट्स, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी जैसे क्षेत्रों में निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है।
इस नीति के तहत किसे स्कॉलरशिप मिलेगी?
इस नीति के तहत, एनिमेशन, गेमिंग और संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
एवीजीसी मीडिया पार्क कहां बनेगा?
एवीजीसी मीडिया पार्क मध्यप्रदेश में 20 एकड़ क्षेत्र में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के मॉडल के तहत बनेगा।
महिला उद्यमियों के लिए क्या योजनाएं हैं?
महिला उद्यमियों के लिए इस नीति में विशेष छात्रवृत्तियां और स्टार्टअप शुरू करने के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।
क्या इस नीति में अपस्किलिंग की भी सुविधा होगी?
हां, कंपनियों को अपने कर्मचारियों की अपस्किलिंग के लिए खर्च की गई राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी।