इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) के 10वें दीक्षांत समारोह को लेकर कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से आपत्ति जताई है। यह समारोह आज यानी 1 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री रामविचार नेताम शामिल होने वाले हैं। कांग्रेस का आरोप है कि 20 जनवरी 2025 से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में इस कार्यक्रम का आयोजन आचार संहिता का उल्लंघन हो सकता है।
CG Breaking : सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की रेड, रात भर की पूछताछ
कांग्रेस का बड़ा आरोप
कांग्रेस के विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और मंत्री की उपस्थिति आदर्श आचार संहिता के नियमों के खिलाफ है, और इसे लेकर पहले से चुनाव आयोग से अनुमति नहीं ली गई।
दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान
इस दीक्षांत समारोह में 2022-23 और 2023-24 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्रियां और पदक प्रदान किए जाएंगे।
8 जगह बिना वोटिंग BJP की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हट रहे
स्नातक स्तर:
बीएससी कृषि - 2,841 विद्यार्थी
बीएससी उद्यानिकी - 17 विद्यार्थी
बीटेक कृषि अभियांत्रिकी - 303 विद्यार्थी
खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय - 20 विद्यार्थी
मोक्षित के हाथ स्वास्थ्य विभाग की चाबी, बार कोड वाली मशीनें की सप्लाई
स्नातकोत्तर और पीएचडी:
पीजी (स्नातकोत्तर) स्तर - 742 विद्यार्थी
पीएचडी स्तर - 268 विद्यार्थी
818 छात्रों को ऑनर्स प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा मेडल
मोक्षित के हाथ स्वास्थ्य विभाग की चाबी, बार कोड वाली मशीनें की सप्लाई
समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदकों से सम्मानित किया जाएगा-
- 16 स्वर्ण पदक
- 18 रजत पदक
- 4 कांस्य पदक
छत्तीसगढ़ में HMPV का पहला केस आया, 3 साल के बच्चे में वायरस की पुष्टि