MPMSU: 7 दिन में मिलेगी परमानेंट डिग्री, डिजिटल ई-फॉर्मेट सुविधा लॉन्च

स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल ई-फॉर्मेट में परमानेंट डिग्री, प्रोविजनल डिग्री और माइग्रेशन डिग्री देने की सुविधा लॉन्च की है। 7 दिन के अंदर डॉक्यूमेंट उनके लॉगिन पर मिल जाएंगे।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
 MPMSU Permanent degree in e-format 2024

MPMSU Permanent degree in e-format 2024

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MPMSU Permanent degree in e-format 2024: मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ( Madhya Pradesh Medical Science University ) ने स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल ई-फॉर्मेट में परमानेंट डिग्री ( Permanent degree in e-format ), प्रोविजनल डिग्री और माइग्रेशन डिग्री देने की सुविधा लॉन्च की है। MPMSU ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। डिजिटल डिग्री या सर्टिफिकेट भी सत्यापन प्रक्रिया के बाद संबंधित अथॉरिटी के पर्सनल डिजिटल सिग्नेचर के साथ जारी किया जाएगा, ताकि वह उसका प्रिंट लेकर उपयोग भी कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी में यह सुविधा पेपर लेस डॉक्यूमेंटेशन के उद्देश्य की पूर्ति करने के तहत शुरू की गई है। यह डॉक्यूमेंट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

7 दिन में लॉगिन की सुविधा

मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल का कहना है कि स्टूडेंट इन परमानेंट डिग्री, प्रोविजनल डिग्री व माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करते हैं, उसके 7 दिन के अंदर डॉक्यूमेंट उनके लॉगिन पर मिल जाएंगे। डॉक्यूमेंट सत्यापन प्रक्रिया के बाद ही जारी होंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

MP ESB ADDET 2024: एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा के लिए करें अप्लाई

सेफ्टी के लिए क्यूआर कोड 

डॉक्यूमेंट से किसी तरह का फ्रॉड न हो सके, इसलिए इसमें क्यूआर कोड भी रहेगा। इसके माध्यम से संबंधित छात्र को जारी किए गए डिजीटल डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन भी हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

अब दुनिया गाएगी श्रीराम की गाथा , UNESCO ने लिया ये फैसला

डिजीलॉकर में स्टोर कर सकते हैं

डिजिटल ई-फॉर्मेट में ये डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी। ये डॉक्यूमेंट स्टूडेंट के लॉगिन पर सेंड किए जाएंगे। साथ ही इन डिजिटल दस्तावेजों को डिजीलॉकर में भी स्टोर किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें...

NTA CUET Exam 2024 : बालियां, बाजू, गॉगल्स की EXAM सेंटर में नो एंट्री

प्रिंट प्रक्रिया कैसी होगी

  • पीले प्रश्नवाचक प्रश्न पर Click करें
  • वेलीडेट सिग्नेचर पर सिग्नेचर प्रोपर्टी पर Click करें।
  • शोज सिग्नर्स सर्टीफिकेट पर Click करें, उसके बाद ट्रस्ट बटन पर Click करें
  • एट टू ट्रस्टेड सर्टीफिकेट पर Click कर, ओके क्लोज करें।
  • स्टूडेंट का दस्तावेज हरे जंग के राइट साइन हस्ताक्षर के साथ प्रिंट के लिए तैयार हो जाएगा।
  • किसी भी हेल्प के लिए हेल्पलाइन नंबर 07556720200 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में विकास दिव्यकीर्ति बोले- MPPSC तो लड्डू है, कोई भी उठाकर खा लेता है...

मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी MPMSU Permanent degree in e-format 2024 Madhya Pradesh Medical Science University