NTA CUET Exam 2024 : बालियां, बाजू, गॉगल्स की EXAM सेंटर में नो एंट्री

CUET UG Exam में आपकी ड्रेस कैसी होनी चाहिए, जूते, सैंडल किस तरह के होने चाहिए, घड़ी, ज्वेलरी पहनना है या नहीं। सीयूईटी ने ड्रेस कोड समेत Guidelines जारी की है ।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
NTA CUET Exam 2024 Dress Code

NTA CUET Exam 2024 Guidelines

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

DELHI. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( Common University Entrance Test )  बुधवार, 15 मई से शुरू हो रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी परीक्षा 2024 ( CUET Exam 2024 ) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। NTA CUET Exam 2024 Guidelines के अनुसार आपकी ड्रेस कैसी होनी चाहिए, जूते, सैंडल किस तरह के होने चाहिए, घड़ी, ज्वेलरी पहनना है या नहीं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( National Testing Agency ) ने लिस्ट जारी की है। गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

CUET UG Exam 2024 : एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, नहीं तो हो सकते हैं परेशान 

ये खबर भी पढ़ें...

Indian Army में बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए 220 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

CUET एग्जाम में इन बातों का रखें ध्यान 

  • हल्के कपड़े पहनकर आएं, जिनमें लंबी आस्तीन न हों। छोटी बाजू वाले कपड़े पहनें।
  • चप्पल या कम हील वाली सैंडल पहनी जा सकती है।
  • Shoes पहनकर एग्जाम देने की परमिशन नहीं है। हाई हील भी मना है।
  • पर्स, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी या ऐसी कोई भी वस्तु लेकर एग्जाम सेंटर में जाना मना है।
  • ज्वेलरी पहनकर न जाएं। जो कपड़े पहन रहे हैं, उनमें बटन भी मेटल के नहीं होना चाहिए।
  • एग्जाम में घड़ी, ब्रेसलेट जैसी चीजें पहनना भी मना है।
  • आपको रिपोर्टिंग समय से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा। इससे जांच में आसानी होगी और आपके लिए भी कोई परेशानी नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें...

100 से ज्यदा कॉलेजों में शुरू होंगे नए पीजी मेडिकल कोर्स

ये खबर भी पढ़ें...

कोर्ट ने दिया आदेश, नर्सिंग के पेपर कल से होंगे, 30 हजार से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल

   

CUET Exam 2024 सीयूईटी परीक्षा 2024