/sootr/media/media_files/2025/12/29/mppsc-asst-professor-revised-admit-card-2025-2025-12-29-18-03-18.jpg)
5 पॉइंट में समझें पूरी खबर...
MPPSC में गड़बड़ी: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के एडमिट कार्ड में त्रुटियां पाई गईं।
नेगेटिव मार्किंग का जिक्र: एडमिट कार्ड में गलत तरीके से नेगेटिव मार्किंग का उल्लेख था।
चार अंकों का सवाल: परीक्षा में हर सवाल 4 अंकों का है, न कि 3 अंकों का।
आयोग ने स्वीकार की गलती: MPPSC ने त्रुटि स्वीकार की और सफाई दी।
नई लिंक हुई जारी: उम्मीदवारों को नया एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
मप्र में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती:मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एक बार फिर विवादों में घिर गया है। शुक्रवार, 26 दिसंबर को आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस भर्ती परीक्षा 2026 के एडमिट कार्ड (MP News) जारी किए। लेकिन इन एडमिट कार्ड्स में परीक्षा पैटर्न को लेकर गंभीर त्रुटियां पाई गईं।
इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण हजारों अभ्यर्थियों के बीच चिंता और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। अब मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस परीक्षा 2025 के लिए रिवाइज्ड एडमिट कार्ड लिंक एक्टिवेट कर दिया है।
एडमिट कार्ड में क्या थी गड़बड़ी?
हाल ही में जारी किए गए प्रवेश पत्र में नेगेटिव मार्किंग का जिक्र था। निर्देश संख्या 3 में कहा गया था कि गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा और सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे। लेकिन असल में यह नियम (mp education news) बिल्कुल अलग हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।
परीक्षा में हर सवाल 4 अंकों का होता है, न कि 3 अंकों का।
जब अभ्यर्थियों ने ये निर्देश पढ़े, तो सोशल मीडिया और आयोग के कार्यालय में हंगामा मच गया।
मीडिया ने जब सवाल पूछे, तो आयोग ने जल्दी से एडमिट कार्ड की लिंक वेबसाइट से हटा दी।
जैसे ही अभ्यर्थियों ने इन निर्देशों को पढ़ा, सोशल मीडिया और आयोग के कार्यालय पर हंगामा शुरू हो गया। मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने के बाद आयोग ने आनन-फानन में वेबसाइट से एडमिट कार्ड की लिंक को हटा दिया।
आयोग ने मानी अपनी गलती
शनिवार को MPPSC ने एक नोटिस जारी किया और अपनी गलती मानी। आयोग ने बताया कि एडमिट कार्ड के पॉइंट नंबर-3 में नेगेटिव मार्किंग की जानकारी गलती से डाल दी गई थी। हालांकि, शनिवार शाम तक संशोधित एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए। इससे दूर-दराज के शहरों से आने वाले उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रूफ रीडिंग सिस्टम पर उठे सवाल
सरकारी डॉक्यूमेंटों को पब्लिश करने से पहले एक प्रक्रिया होती है। आमतौर पर, कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा टाइप किए गए डॉक्यूमेंट को सीनियर ऑफिसर द्वारा प्रूफ रीड किया जाता है। इस प्रक्रिया से डॉक्यूमेंट (top education news) में गलती कम होती है, लेकिन MPPSC जैसी प्रतिष्ठित संस्था से इतनी बड़ी लापरवाही होना सवाल उठाता है। अधिकारीयों की कार्यशैली पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। एडमिट कार्ड को लेकर बनी इस अनिश्चितता से उनकी मानसिक तैयारी प्रभावित हो रही है।
अभ्यर्थी अब क्या करें?
आयोग ने सभी कैंडिडेट्स को नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का निर्देश दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने पहले से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। स्टूडेंट्स को पुराना कार्ड रद्द मानकर नया कार्ड प्रिंट करना होगा। आयोग जल्द ही एक नई लिंक एक्टिवेट करेगा, जिससे सभी कैंडिडेट्स नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे डाउनलोड करें नया एडमिट कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाएं।
होम पेज पर "एडमिट कार्ड" के बटन पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर "Admit Card - Assistant Professor (Computer Science) Exam 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और वेरिफिकेशन कोड डालकर लॉगिन करें।
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें...क्या वाकई घड़ी के ये चार अंक बदल सकते हैं आपकी सोई हुई किस्मत?
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us