NCERT Class 6 books: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ( NCERT ) ने कक्षा 6 के लिए एक नई अंग्रेजी की किताब जारी की है। आपको बता दें कि पुरानी किताब में ज्यादातर विदेशी लेखकों की कहानियां थी।
वहीं नई किताब में इसके उलट, ज्यादातर कहानियां ( नौ गद्य अंश ) भारतीय लेखकों द्वारा लिखी गई है। यह भारतीय परिवेश में आधारित है। हालांकि, नई किताब से विदेशी लेखकों को पूरी तरह नहीं हटाया गया है। इसमें पांच कविताएं विदेशी लेखकों की भी शामिल है।
ये खबर भी पढ़िए...छात्रों को एक साथ डबल-डिग्री करने का सुनहरा मौका, 15 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि
पहले थी हंसपलक, अब हुई पूर्वि
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने नई नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) 2023 और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत कक्षा 6 की अंग्रेजी की किताब को बदल दिया है। पहले की किताब ‘हंसपलक’ में ज़्यादातर विदेशी लेखकों की रचनाएं थी, मगर अब नई किताब ‘पूर्वि’ में ज्यादातर चीजें भारत से जुड़ी है।
ये खबर भी पढ़िए...गेट 2025 : एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को लेकर निर्देश जारी, इस लिंक से करें चेक
16 में से 12 विदेशी
पुरानी किताब में 8 कविताएं थी जिनमें से 7 विदेशी लेखकों की थी। 8 गद्य अंश थे जिनमें से 5 विदेशी लेखकों के थे। पुरानी किताब में मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'सत्य का खेल' और रस्किन बॉण्ड की कहानी 'बरगद का पेड़' भी थी।
भारत से जुड़ी चीजें शामिल
नई किताब में ज्यादातर चीजें भारत से जुड़ी है। पहली खास बात ये है कि NCERT की किसी किताब में पहली बार "भारत" शब्द का इस्तेमाल किया गया है। "संस्कृति और परंपरा" नाम के पाठ में इस शब्द का 19 बार इस्तेमाल किया गया है, जबकि "भारत" का सिर्फ 7 बार जिक्र हुआ है।
ये खबर भी पढ़िए...CUET UG 2024 : जल्द जारी होगी सीयूईटी यूजी आंसर की, इस लिंक से करें चेक
इस पाठ में "हमारा भारत, अतुल्य भारत" टाइटल से एक सेक्शन भी है। ये सेक्शन "भारत" को ही "बुद्धिमान और वीर व्यक्तियों की भूमि" के रूप में संदर्भित करता है। अध्याय में आगे बताया गया है कि ये सभी तत्व सुनिश्चित करते हैं कि भारत समृद्ध बने और वैश्विक रूप से सम्मानित हो।
ये खबर भी पढ़िए...BPSC TRE 3.0 Re-Exam 2024 शेड्यूल जारी, 19 से 22 जुलाई तक होगा एग्जाम
ये भी है कुछ खास
नई किताब में सिर्फ इतना ही बदलाव नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस किताब में खाना बनाने के अलावा मसालों के अन्य उपयोगों पर भी एक चैप्टर शामिल किया गया है। साथ ही, योग और उसके फायदों पर भी एक अलग अध्याय है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें