BPSC TRE 3.0 Re-Exam 2024 शेड्यूल जारी,  19 से 22 जुलाई तक होगा एग्जाम

लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती री-एग्जाम के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में किया जाएगा। जो 19 से 22 जुलाई तक होगी।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
BPSC TRE 3.0 Re-Exam 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BPSC TRE 3.0 Re-Exam 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती 3.0 पुन: परीक्षा के लिए विषयवार समय सारिणी जारी कर दी है। यह परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक होगी। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर समय सारणी देख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...CGBSE 12th Revaluation Results जारी, चार हजार से अधिक परीक्षार्थियों के बढ़े अंक

इन तिथियों पर होगी पुनः परीक्षा 

शिक्षक भर्ती परीक्षा 19, 20, 21 और 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। पहले तीन दिन परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं, चौथे दिन परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...NEET Re-Exam 2024 Answer Key जारी, आज रात 11 बजे तक चैलेंज का मौका

19 जुलई 2024 इन विषयों की होगी परीक्षा

कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए, गणित और विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा 19 जुलई को आयोजित होगी।

20 जुलाई 2024 इन विषयों की होगी परीक्षा

कक्षा 1 से 5 के लिए, सामान्य, उर्दू, बांग्ला की परीक्षा 20 जुलई को आयोजित होगी।

21 जुलाई 2024 इन विषयों की होगी परीक्षा

कक्षा 9-10 के शिक्षा विभाग के लिए, हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के साथ - साथ कक्षा 6-10 के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के लिए, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 21 जुलई को आयोजित होगी।

ये खबर भी पढ़िए...UPSC ESIC Nursing Officer 2024 Admit Card जारी, 7 जुलाई को होगा एग्जाम

22 जुलाई 2024 इन विषयों की होगी परीक्षा

सुबह की पाली में शिक्षा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में कक्षा 11-12 के शिक्षकों के लिए सभी विषय और दोपहर की पाली में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में कक्षा 6 से 10 तक के शिक्षकों के लिए कंप्यूटर, संगीत, कला विषय की परीक्षा 22 जुलई को आयोजित होगी।

ये खबर भी पढ़िए...IGNOU July Admission : ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड पर दें रहा प्रवेश, ऐसे भरें आवेदन

3.75 लाख ने मार्च में दी थी परीक्षा

इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई थी। हालांकि पेपर लीक हो गया था। जिसमें बाद 20 मार्च को आयोग ने प्रथम और दूसरी पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। आयोग ने एक से पांच और छठी से आठवीं का पेपर रद्द किया गया था।  उस दिन करीब 3.75 लाख स्कूल शिक्षक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

bpsc recruitment bpsc BPSC Recruitment 2024 BPSC Teacher