राजस्थान पटवारी भर्ती का फाइनल रिजल्ट आउट, जानें कटऑफ लिस्ट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। 3 हजार 705 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है। अब जल्द ही उन्हें जिलों में नियुक्तियां मिलेंगी।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
rajasthan patwari bharti final result 2025 declared
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया।

  • इस भर्ती प्रोसेस के जरिए कुल 3 हजार 705 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

  • राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 का आयोजन 17 अगस्त को किया गया था।

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2025 को पूरी हो गई थी।

  • सामान्य श्रेणी की कटऑफ 253.45 रही, जो सबसे अधिक दर्ज की गई।

राजस्थान के हजारों युवाओं के लिए यह नया साल बेहद खास होने वाला है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। इस रिजल्ट के साथ ही 3 हजार 705 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। अब सिलेक्ट उम्मीदवार प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं देंगे।

अगस्त में हुआ था एग्जाम

पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को हुआ था। इस एग्जाम में करीब 6 लाख 72 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

बोर्ड ने दिसंबर की शुरुआत में ही प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया था। इसके बाद से ही फाइनल लिस्ट को लेकर इंतजार था। आज बोर्ड ने फाइनल लिस्ट जारी कर सबको राहत दी है।

ये खबर भी पढ़िए...5 स्टार होटलों की पसंद बना राजस्थान, 3 साल में 10 हजार करोड़ का निवेश

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रोसेस हुई पूरी

प्रोविजनल रिजल्ट आने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू हुआ। यह प्रोसेस 8 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर 2025 तक चली। अभ्यर्थियों के एजुकेशनल डॉक्यूमेंट और आरक्षण प्रमाण पत्र चेक किए गए। इसमें कोई भी कमी न रहे, इसका पूरा ध्यान रखा गया था। डीवी के सफल समापन के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...राजस्थान में मार्च में पंचायतीराज चुनाव करवाने की तैयारी, वोटर लिस्ट अपडेट का कार्यक्रम जारी

कैटेगरी के हिसाब से कटऑफ का गणित

इस बार की कटऑफ ने सबको चौंकाया है। सामान्य श्रेणी के लिए कटऑफ 253.45 अंक रही है। वहीं, ओबीसी वर्ग के लिए यह आंकड़ा 250.09 पर जाकर रुका। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 247.28 निर्धारित की गई है। एससी और एसटी वर्ग में कटऑफ क्रमश: 233.69 और 230.95 रही। 

ये खबर भी  पढ़िए...15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय

राजस्व व्यवस्था

 को मिलेगी अब नई मजबूती

3 हजार 705 नए पटवारियों के आने से राज्य की राजस्व व्यवस्था सुधरेगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पटवारियों के कई पद खाली चल रहे थे। इसके कारण जमीन से जुड़े काम काफी समय से लटके हुए थे। अब इन नियुक्तियों से भूमि रिकॉर्ड का काम समय पर होगा। आम जनता को सरकारी सेवाओं का लाभ जल्दी मिल सकेगा। 

ये खबर भी पढ़िए...विवादों में घिरी राजस्थान पुलिस : भ्रष्टाचार और अपराधियों से मिलीभगत के आरोप, अपनों के खिलाफ चलाने पड़े अभियान

वेबसाइट पर चेक करें अपना फाइनल नाम

बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को एक जरूरी सलाह भी दी है। आप अपना रिजल्ट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाकर चेक करें। वहां आपको लिस्ट और आगे के दिशा-निर्देश विस्तार से मिल जाएंगे। नियुक्ति पत्र और जॉइनिंग की तारीखों की जानकारी भी जल्द साझा की जाएगी। सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह से बचें। 

पटवारी भर्ती परीक्षा एजुकेशन राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
Advertisment