5 स्टार होटलों की पसंद बना राजस्थान, 3 साल में 10 हजार करोड़ का निवेश

राजस्थान में आगामी 3 वर्षों में होटल इंडस्ट्री में 10 हजार करोड़ का निवेश। कई गुप्स आ रहे आगे। 12,000 से अधिक नए कमरे। 30,000 रोजगार की संभावना। लग्जरी हॉस्पिटलिटी का पसंदीदा जगह बन रहा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
hotel industry

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीना सुराणा @ जयपुर

पर्यटन सेक्टर में तेजी से विकसित हो रहा राजस्थान लग्जरी हॉस्पिटलिटी का पसंदीदा जगह बन रहा है। प्रदेश की होटल इंडस्ट्री में अगले 3 साल में करीब 10 हजार करोड़ का नया निवेश होने जा रहा है। इससे यहां पर्यटकों को 12 हजार होटल रूम तैयार होंगे, जिससे करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। ताज गेटवे, जिंजर, रेडिसन कलेक्शन और हिल्टन स्पार्क जैसे ब्रांड्स राजस्थान में अपनी मौजूदगी मजबूत कर रहे हैं। 

15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय

अब नए खिलाड़ी भी मैदान में

एक जमाने में इंडस्ट्रियलिस्ट या पारिवारिक होटल कारोबारी ही होटल सेक्टर में विस्तार किया करते थे, लेकिन अब यहां तेजी से विकसित हो रहे लग्जरी हॉस्पिटलिटी क्षेत्र में बड़े बिल्डर और रेस्टोरेंट चेन के मालिक भी उतर रहे हैं। इसका उदाहरण कुछ समय पहले शुरू हुआ कान्हा ग्रुप का आमेर में ताज होटल और मंगलम बिल्डर ग्रुप का कंट कालवाड़ में वेस्टीन रिसॉर्ट है। 

विवादों में घिरी राजस्थान पुलिस : भ्रष्टाचार और अपराधियों से मिलीभगत के आरोप, अपनों के खिलाफ चलाने पड़े अभियान

सभी ग्रुप कर रहे हैं निवेश

दरअसल, अब जयपुर के बिल्डर और अन्य उद्योगों से जुड़े व्यापारी खुद ही ताज-हिल्टन-हयात-मैरियट जैसे होटल समूहों से संपर्क कर इस क्षेत्र में उतर रहे हैं। जयपुर के साथ प्रदेश के सभी टूरिस्ट सिटी में इंटरनेशनल-नेशनल होटल ग्रुप भारी निवेश कर रहे हैं।  यही वजह है कि इंटरनेशनल और नेशनल होटल ग्रुप तेजी से जयपुर और अन्य टूरिस्ट शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। 

NEWS STRIKE : अगले चुनाव तक रिटायर हो जाएगी बीजेपी नेताओं की पूरी खेप; मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे रिटायर?

जयपुर बना होटलों की पहली पसंद 

जयपुर में एनसीआर से सीधी कनेक्टिविटी के कारण दिल्‍ली रोड होटल इंडस्ट्री की पहली पसंद है। अजमेर रोड, टोंक रोड, मानसरोवर और जगतपुरा में के साथ आगरा रोड पर भी होटल के लिए काफी लैंड एग्रीमेंट हुए हैं। होटल इंडस्ट्री में इन्‍वेस्‍टमेंट करने वालों में ताज, हिल्‍टन, हयात, रेडिसन, आईटीसी जैसे ग्रुप शामिल हैं। यह निवेश न सिर्फ होटल इंडस्ट्री को गति देगा, बल्कि रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाएगा। 

राजस्थान में 5 IAS के तबादले, दिल्ली से लौटे सिद्धार्थ महाजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिए सूची

जयपुर में आने वाले प्रमुख होटल प्रोजेक्ट्स

  • रेडिसन कलेक्शन, दिल्ली रोड
  • हिल्टन स्पार्क, मानसरोवर
  • हिल्टन, आगरा रोड, दिल्ली रोड
  • ताज गेटवे, अजमेर रोड
  • हयात, दिल्ली रोड, अजमेर रोड
  • ताज जिंजर, प्रताप नगर
  • रेडिसन, दिल्ली रोड

डेस्टिनेशन वेडिंग हब बना जयपुर

जयपुर के साथ-साथ राजस्थान के कई प्रमुख टूरिस्ट शहर अब सिर्फ पर्यटन केंद्र नहीं रह गए हैं, बल्कि तेजी से डेस्टिनेशन वेडिंग, कॉर्पोरेट इवेंट और बिजनेस एक्टिविटी सेंटर के रूप में उभर रहे हैं। इसी बदले हुए ट्रेंड का असर होटल इंडस्ट्री पर साफ नजर आ रहा है। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे महानगरों की तुलना में राजस्थान में जमीन की लागत कम होने से होटल कंपनियों के लिए यहां निवेश करना अधिक आकर्षक बन गया है।

द सूत्र मन मत सर्वे:: राजस्थान के 46% लोग बोले- आज चुनाव तो हार जाएंगे मौजूदा विधायक, आधी जनता विधायकों के खिलाफ खुलकर नहीं बोल पाती

अगले 3 साल में 30 नए होटल

5 स्टार होटलों की पसंद बना राजस्थान। अगले 3 साल में जयपुर में 25 से 30 नए होटल तैयार होंगे, जबकि पूरे राजस्थान में यह संख्या 100 से अधिक पहुंच सकती है। खास बात यह है कि अब राज्य की होटल इंडस्ट्री केवल पर्यटकों पर निर्भर नहीं रही है। मीडियम सेगमेंट के उपभोक्ताओं के लिए बिजनेस मीटिंग्स, सोशल फंक्शंस और छोटे आयोजनों में होटल एक जरूरी विकल्प बन रहे हैं। इस बढ़ती मांग को देखते हुए इंटरनेशनल होटल ग्रुप्स थ्री-स्टार और बजट सेगमेंट में नए ब्रांड्स के साथ निवेश कर रहे हैं।

राजस्थान जयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग होटल इंडस्ट्री पर्यटन सेक्टर 5 स्टार होटलों की पसंद बना राजस्थान
Advertisment