15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय

एमपी सरकार 15 साल बाद 389 पुराने बस रूटों को फिर से शुरू करने जा रही है। यात्रियों को अब सरकारी संधि वाली बसों की सुविधा मिलेगी। यह सेवा नए वित्तीय वर्ष 2026-27 से शुरू होगी। इससे निजी बसों की मनमानी पर लगाम लगेगी।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
mp-transport-restarts-389-interstate-bus-routes-2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

15 साल बाद बसों की वापसी

👉15 साल बाद मध्य प्रदेश की बसें फिर से 6 राज्यों के लिए शुरू होंगी।

👉 कुल 389 पुराने रूटों को दोबारा चालू करने का फैसला।

👉राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 200 रूट तय किए गए हैं।

👉 हरियाणा और उत्तराखंड के लिए भी अब सीधी बस सेवा मिलेगी।

👉 बाहरी राज्यों के ट्रकों का अब मध्यप्रदेश में रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।

मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। 2010 से बंद पड़े 389 इंटरस्टेट रूटों को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के मंत्री राव उदयप्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि नए वित्तीय वर्ष 2026-27 से ये बसें शुरू हो जाएंगी। 

ये वही पुराने रूट हैं जिन पर कभी एमपीआरसीटीसी (MPRTC) की बसें चलती थीं। अब राज्य परिवहन उपक्रम प्राइवेट बस ऑपरेटरों के साथ एग्रीमेंट कर इन्हें फिर से पटरी पर लाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव के लिए आंदोलन करेगी ABVP, सरकार के खिलाफ बगावत की चेतावनी

किन राज्यों के लिए खुलेंगे कितने रास्ते?

सरकार की इस योजना में सबसे ज्यादा रूट राजस्थान के लिए तय किए गए हैं। नीचे दिए गए टेबल से समझिए कि किस राज्य के लिए कितनी बसें चलेंगी-

राज्य का नामरूटों की संख्या
राजस्थान200
महाराष्ट्र81
उत्तर प्रदेश69
गुजरात30
उत्तराखंड09
हरियाणा03

प्राइवेट ऑपरेटरों के साथ होगा नया एग्रीमेंट

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या सरकार अपनी नई बसें खरीदेगी? फिलहाल योजना यह है कि सरकार प्राइवेट बस मालिकों के साथ हाथ मिलाएगी। राज्य परिवहन उपक्रम इन रूटों के लिए प्राइवेट ऑपरेटरों से समझौता करेगा।

सरकार उन्हें विशेष परमिट जारी करेगी ताकि वे इन पुराने रूटों पर बसें चला सकें। इससे यात्रियों को सरकारी निगरानी में सुरक्षित और किफायती सफर की सुविधा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश सहकारी संघ टेंडर के बिना चहेती फर्मों को दिला रहा ठेके

लंबित परमिटों का होगा तुरंत निपटारा

परिवहन विभाग के पास काफी समय से कई परमिट आवेदन अटके हुए थे। इस बैठक में आदेश दिए गए हैं कि इन आवेदनों का जल्दी निपटारा किया जाए। जैसे ही स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का गठन पूरा होगा, बसों का संचालन रफ्तार पकड़ लेगा। इससे न केवल यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी के 10 हाईवे अटके, अब नितिन गडकरी और मोहन यादव की बैठक से सुलझेगा विवाद

गुजरात और अन्य राज्यों से बातचीत का दौर

गुजरात के साथ 30 रूटों पर बसें चलाने का समझौता पहले ही हो चुका है। अब विभाग के अधिकारी जल्द ही गुजरात जाकर वहां की सरकार से अंतिम चर्चा करेंगे। इसी तरह उत्तराखंड और हरियाणा जैसे दूर के राज्यों के लिए भी कानूनी प्रक्रियाएं तेज कर दी गई हैं। वर्तमान में जो निजी बसें चल रही हैं,उनके लिए नए परमिट से काफी राहत मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए...परिवहन विभाग मप्र: एमपी सरकार का हाईटेक प्लान: अब हर सड़क का बनेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड

मध्यप्रदेश में बाहर के ट्रकों का होगा रजिस्ट्रेशन

सिर्फ बसें ही नहीं, सरकार ट्रकों को लेकर भी सख्त हो रही है। मध्यप्रदेश की सड़कों पर ऐसे हजारों ट्रक चल रहे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन दूसरे राज्यों का है। इससे मध्यप्रदेश सरकार को टैक्स (Motor Vehicle Tax) का नुकसान होता है। अब विभाग ऐसे ट्रकों की पहचान करेगा और उनका रजिस्ट्रेशन मध्यप्रदेश में अनिवार्य करेगा। इससे राज्य के खजाने में करोड़ों रुपये का टैक्स जमा होगा।

राजस्थान एमपी सरकार महाराष्ट्र गुजरात उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग मप्र मध्य प्रदेश परिवहन विभाग
Advertisment