/sootr/media/media_files/2025/12/24/ias-transfers-2025-12-24-22-47-55.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान सरकार ने 5 प्रमुख IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आईएएस ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक जेडीए और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जैसे अहम महकमों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही हाल ही में प्रतिनियुक्ति से राजस्थान लौटे सिद्धार्थ महाजन को जेडीए आयुक्त जैसे अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मंजू राजपाल कृषि विभाग की प्रमुख शासन सचिव
मंजू राजपाल को अब प्रमुख शासन सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वह कृषि उद्यानिकी और पंचायतीराज विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगी। उनके अनुभव और कार्यकुशलता से इस विभाग के कार्यों में नयापन और मजबूती आने की उम्मीद है।
सिद्धार्थ महाजन JDA आयुक्त
आईएएस सिद्धार्थ महाजन को जयपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति से जयपुर के शहरी विकास को नई दिशा मिल सकती है। महाजन के पास प्रशासनिक अनुभव है। जो शहर की योजनाओं और परियोजनाओं को गति देने में सहायक होगा। आपको बता दें कि सिद्धार्थ महाजन प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थापित थे। हाल ही में वे राजस्थान लौटे हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/24/ias-transfer-list-2025-12-24-23-08-41.jpg)
आनंदी शासन सचिव एवं पंजीयक सहकारिता विभाग
आनंदी को शासन सचिव एवं पंजीयक, सहकारिता विभाग जयपुर नियुक्त किया गया है। वह सहकारिता क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देने में सहायक होंगी। जिससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी संगठनों को मजबूती मिलेगी।
बाबूलाल गोयल सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग
बाबूलाल गोयल को राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में आयोग मानवाधिकार संरक्षण के कार्यों को और भी प्रभावी रूप से करेगा। गोयल का अनुभव और नेतृत्व क्षमता राज्य के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने में मदद करेगा।
खाद की कालाबाजारी में राजस्थान तीसरे और छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर,जमाखोरी में एमपी का तीसरा स्थान
राकेश शर्मा आयुक्त सूचना और जनसंपर्क विभाग
राकेश शर्मा को आयुक्त और संयुक्त शासन सचिव सूचना और जनसंपर्क विभाग जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नई भूमिका में विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार और सरकार के संदेशों के प्रसार में तेजी आएगी।
खाद की कालाबाजारी में राजस्थान तीसरे और छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर,जमाखोरी में एमपी का तीसरा स्थान
मुख्य बिंदु
IAS अफसरों के तबादले: राजस्थान में 5 IAS के तबादले राज्य सरकार की नीति का हिस्सा होते हैं। इससे प्रशासनिक सुधार और कार्यों में समन्वय बेहतर होता है।
प्रशासनिक सुधार की कवायद: इन अधिकारियों के तबादले से राज्य के प्रशासनिक ढांचे में नया जोश आएगा। विभिन्न विभागों में कामकाजी दक्षता और पारदर्शिता में वृद्धि हो सकती है।
विभाग के कार्यों को नई दिशा: मंजू राजपाल के पास कृषि क्षेत्र में अच्छा अनुभव है। जो विभाग के कार्यों को नई दिशा और गति देने में सहायक होगा। उनके नेतृत्व में कृषि नीति और योजनाओं में सुधार हो सकता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us