Adani Group Scholarship: IIM कोलकाता के छात्रों के लिए 1.62 करोड़ की स्कॉलरशिप

अदाणी समूह ने IIM कोलकाता के छात्रों के लिए 1.62 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति की घोषणा की है। अदाणी एक्सेलेरेटेड लीडरशिप प्रोग्राम के तहत, हर साल 6 MBA छात्रों को उनके एकेडमिक परफॉरमेंस के आधार पर राशि मिलेगी।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
Adani Accelerated Leadership
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अदाणी समूह (Adani Group) ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय प्रबंध संस्थान (Indian Institute of Management) कोलकाता के साथ हाथ मिलाया है। 

सोमवार को अदाणी समूह ने  IIM Calcutta के छात्रों के लिए एक स्कालरशिप (scholarship) प्रोग्राम की घोषणा की, जिसका नाम 'अदाणी एक्सेलेरेटेड लीडरशिप प्रोग्राम' (AALP) रखा गया है। 

इस पहल के तहत, हर साल आईआईएम कोलकाता के 6 MBA छात्रों को उनके बेहतरीन एकेडमिक परफॉरमेंस के आधार पर कुल 1.62 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यह राशि दो किस्तों में वितरित की जाएगी, जिससे छात्रों को अपनी एजुकेशन पूरी करने में आर्थिक मदद मिल सकेगी।

इस जरूरी समझौते पर IIM कोलकाता के डायरेक्टर प्रो. आलोक कुमार राय की उपस्थिति में सिग्नेचर किए गए। यह समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding) दोनों इंस्टीटूशन्स के बीच एक मजबूत साझेदारी की शुरुआत है, जिसका उद्देश्य भविष्य के नेताओं को तैयार करना है।

IIM कोलकाता के लिए बड़ा अवसर

IIM कोलकाता के डायरेक्टर, प्रो. आलोक कुमार राय ने इस साझेदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल संस्थान के लिए एक बड़ा अवसर है। उन्होंने बताया कि यह साझेदारी नेतृत्व विकास (Leadership Development), गतिविधि के क्षेत्रों में विविधता लाने और शोध में सहयोग पर उनके साझा ध्यान के अनुरूप है।

इस कार्यक्रम से छात्रों को न केवल वित्तीय सहायता मिलेगी, बल्कि उन्हें एक ऐसे समूह के साथ जुड़ने का मौका भी मिलेगा जो अपने नेतृत्व के लिए जाना जाता है।

युवा प्रतिभाओं को बढ़ाना

IIM कोलकाता के डीन प्रो. सुमन्त बसु ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम छात्रों को एक मजबूत कॉर्पोरेट इकोसिस्टम से जोड़ेगा, जिससे उन्हें वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को समझने और उनका समाधान करने में मदद मिलेगी। 

अदाणी समूह की सीनियर वाईस प्रेजिडेंट (AALP) शुभाश्री आर वेंकटराज ने कहा कि यह प्रोग्राम समूह की आंतरिक प्रतिभा पोषण (Internal Talent Nurturing) की नीति का हिस्सा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अदाणी समूह हमेशा से ही शिक्षा को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने में विश्वास रखता है। 

छात्रों को मिला डॉयरेक्शन

  • अधिकारियों से संवाद: छात्रों को अदाणी समूह के सीनियर अधिकारियों से सीधे बातचीत करने का मौका मिला, जिससे उन्हें उद्योग की गहरी समझ मिली और करियर के बारे में स्पष्टता आई।

  • अरुण बंसल की सलाह: अदाणी एयरपोर्ट्स के सीईओ अरुण बंसल ने छात्रों को जिज्ञासु (Curious) और विनम्र (Humble) बने रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए सिर्फ ज्ञान ही नहीं, बल्कि ये गुण भी बहुत ज़रूरी हैं।

  • सिर्फ स्कॉलरशिप नहीं: यह कार्यक्रम सिर्फ एक स्कॉलरशिप योजना नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी पहल है जो छात्रों को भविष्य के लिए एक मजबूत नींव प्रदान करेगी।

  • व्यापक लाभ: इस साझेदारी से न केवल IIM कोलकाता के छात्रों को फायदा होगा, बल्कि यह भारत की शिक्षा प्रणाली को भी एक नई दिशा देगा।

  • प्रोग्राम का नाम: अदाणी एक्सेलेरेटेड लीडरशिप प्रोग्राम (AALP)

  • साझेदार: अदाणी समूह और IIM कोलकाता

  • लाभार्थी: हर साल छह MBA छात्र

  • कुल राशि: 1.62 करोड़ रुपए (दो किस्तों में)

  • उद्देश्य: नेतृत्व विकास और छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना।

  • सलाह: अदाणी एयरपोर्ट्स के सीईओ अरुण बंसल ने छात्रों को जिज्ञासु और विनम्र रहने की सलाह दी।

यह खबरें भी पढ़ें...

SBI Scholarship: SBI की आशा स्कॉलरशिप करेगी 20 लाख रुपए तक की मदद, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

MMVY Scholarship: MP सरकार की इस योजना से आपका करियर बनेगा स्ट्रॉन्ग, यहां से लें पूरी डिटेल

कक्षा 9 से 12 के छात्रों को Muskaan Scholarship करता शिक्षा में मदद, मिलेगी 12 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप

मास्टर्स की पढ़ाई के लिए World Bank Scholarship दे रहा सुनहरा मौका, 30 सितंबर तक करें आवेदन

scholarship स्कॉलरशिप Adani Group IIM Calcutta आईआईएम एजुकेशन
Advertisment