/sootr/media/media_files/2025/11/04/scholarship-2025-11-04-17-16-15.jpg)
BSES यमुना पावर लिमिटेड (BYPL) ने एक पहल की है। यह एक कॉर्पोरेट सोशल रिसोर्सेज (CSR) है। इसका नाम सशक्त स्कॉलरशिप प्रोग्राम है। यह के कमजोर वर्ग के छात्रों (EWS Students) के लिए है। इसका लक्ष्य उच्च शिक्षा में मदद देना है। इससे छात्र आत्मविश्वास से पढ़ाई पूरी करें।
कितने का होगा फायदा?
BYPL Sashakt Scholarship प्रोग्राम में ₹30,000 तक मिलते हैं। यह मदद सरकारी संस्थानों के छात्रों को है। वे अपनी लास्ट ईयर की पढ़ाई पूरी करें। यह स्कॉलरशिप सभी विषयों के लिए है। व्यावसायिक कोर्स पर ज्यादा जोर है। जैसे नर्सिंग, इंजीनियरिंग, CA आदि। ये कोर्स बेहतर सरकारी नौकरी पाने में मदद करेंगे। वित्तीय बाधाएं दूर करने का यह कदम है।
ये खबरें भी पढ़ें...
10वीं के बाद पढ़ाई का खर्च उठाएगी Post Matric Scholarship, ऐसे करें अप्लाई
SBI Asha Scholarship: 9वीं से PG छात्रों को 20 लाख तक की मदद, यहां जानें कैसे करें अप्लाई?
एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए?
यह सुविधा केवल दिल्ली के लोगों के लिए है। आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए। आप सरकारी संस्थान में पढ़ें। आपको ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में होना है। दूरस्थ कोर्स वाले छात्र भी अप्लाई करें। पिछली परीक्षा में 55% अंक जरूरी हैं। परिवार की एनुअल इनकम ₹6 लाख से कम हो।
डाक्यूमेंट्स क्या-क्या चाहिए?
BYPL Sashakt Scholarship में आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें। आपका हाल का फोटो चाहिए। पहचान के लिए आधार कार्ड लगेगा। पारिवारिक आय प्रमाण होना चाहिए। जैसे सैलरी स्लिप या इनकम सर्टिफिकेट। कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट चाहिए। आपकी अंतिम परीक्षा की मार्कशीट भी दें। कॉलेज फीस रसीद (चालू वर्ष) जरूरी है। बैंक खाता विवरण (कैंसिल चेक) भी दें। शैक्षणिक खर्च का प्रमाण भी देना होगा।
कैसे करें अप्लाई?
आवेदन ऑनलाइन होगा, यह आसान है। सबसे पहले Buddy4Study पर जाएं। वहां अपनी ID से लॉग इन करें। रजिस्टर नहीं हैं तो ईमेल/मोबाइल से करें। अब 'BYPL SASHAKT Scholarship' पेज पर जाएं। 'आवेदन प्रारंभ करें' बटन दबाएं। ऑनलाइन फॉर्म में सभी जानकारी भरें। मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें। 'नियम एवं शर्तें' स्वीकार करें। सब कुछ चेक करके 'सबमिट' कर दें। जल्दी करें, यह मौका हाथ से न जाए।
FAQ
ये खबरें भी पढ़ें...
UNESCO Internship Program 2025: यूनेस्को के साथ काम करने का मौका, ऐसे करें अप्लाई
बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us