Kotak Scholarship 2026: अब कोटक उठाएगा पढ़ाई का खर्च, ऐसे करें अप्लाई

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 के तहत मेधावी छात्राओं को प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए 1.5 लाख रुपए इयरली मिलेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है।

author-image
Kaushiki
New Update
education
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • Kotak Girls Scholarship उन छात्राओं के लिए है जिन्होंने 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

  • आवेदन के लिए परिवार की कुल एनुअल इनकम 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

  • चुनी गई छात्राओं को उनकी डिग्री पूरी होने तक हर साल 1.5 लाख रुपए की बड़ी फाइनेंसियल असिस्टेंस मिलेगी।

  • चयन मेरिट और फाइनेंशियल कंडीशन के बेस पर होगा।

  • आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2026 है।

News In Detail

Kotak Girls Scholarship 2025-26 मेधावी छात्राओं के लिए एक प्रीमियम एजुकेशनल अपॉर्चुनिटी है। ये फाइनेंसियल क्राइसिस के गैप को भरने के लिए डिजाइन की गई है।

इसका विजन वीमेन एम्पावरमेंट के जरिए प्रोफेशनल एजुकेशन को अफोर्डेबल बनाना है। ये प्रोग्राम उन ब्राइट स्टूडेंट्स को फाइनेंसियल हेल्प करता है। जो 12वीं के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल या लॉ जैसे हाई-ग्रोथ कैरियर्स में जाना चाहती हैं। 

क्या है ये प्रोग्राम

ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम उन मेधावी छात्राओं (छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप) के लिए है जिन्होंने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को स्ट्रांग बनाना है।

अगर (भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप) आप इंजीनियरिंग, MBBS या आर्किटेक्चर जैसे कोर्सेज करना चाहती हैं तो ये आपके लिए बेस्ट मौका है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आवेदन करने से पहले इन पेपर्स को तैयार रखें ताकि कोई गलती न हो:

  • 12वीं क्लास की मार्कशीट और आधार कार्ड की फोटोकॉपी।

  • माता-पिता का इनकम प्रूफ और ITR फाइल।

  • कॉलेज का फीस स्ट्रक्चर और बोनाफाइड सर्टिफिकेट।

  • एंट्रेंस एग्जाम का स्कोरकार्ड और कॉलेज सीट अलॉटमेंट लेटर।

  • छात्रा की पासपोर्ट साइज फोटो और घर की कुछ तस्वीरें।   

एलिजिबिलिटी

इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आपको कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा:

  • यह स्कॉलरशिप केवल भारत की मेधावी छात्राओं के लिए ही अवेलेबल है।

  • आवेदक के पास 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75% अंक होने चाहिए।

  • परिवार की टोटल एनुअल इनकम 6 लाख रुपए से कम होनी जरूरी है।

  • छात्रा ने 2025-26 सत्र में प्रतिष्ठित संस्थानों (NAAC/NIRF) में एडमिशन लिया हो।

  • MBBS, इंजीनियरिंग, 5 साल का LLB या BS-MS जैसे कोर्सेज इसमें शामिल हैं।

Important Facts 

आवेदन की प्रक्रिया

  • स्कॉलरशिप के लिए चयन पूरी तरह मेरिट और आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन पर बेस्ड होगा। 

  • सबसे पहले आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। 

  • इसके बाद टॉप छात्राओं के दो इंटरव्यू राउंड होंगे। 

  • अंतिम चयन कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के नियमों के मुताबिक किया जाएगा। 

  • आवेदन की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2026 तय की गई है।

  • यहां करें आवेदन: APPLY LINK

आगे क्या

स्कॉलरशिप के शानदार लाभ

चुनी गई छात्राओं को हर साल 1.5 लाख रुपए की स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी। ये राशि तब तक मिलेगी जब तक आपकी प्रोफेशनल डिग्री पूरी नहीं हो जाती।

इस पैसे का यूज आप अपनी ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस और किताबों के लिए कर सकती हैं। यहां तक कि आप लैपटॉप, इंटरनेट और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी इससे निकाल सकती हैं।

निष्कर्ष

कोटक गर्ल्स स्कॉलरशिप 2025-26 आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्राओं के सपनों को उड़ान देने का एक पावरफुल मीडियम है। हर साल 1.5 लाख रुपए की ये हेल्प हायर एजुकेशन की राह में आने वाली फाइनेंसियल कंस्ट्रेंट्स को पूरी तरह खत्म कर देगी।

स्कॉलरशिप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...

कक्षा 9 से 12 के छात्रों को Muskaan Scholarship करता शिक्षा में मदद, मिलेगी 12 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप

MP Minority Scholarship: अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देती है MP सरकार, ऐसे करें आवेदन

नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप में एमपी का बुरा हाल, 10 साल में केवल दो आदिवासी छात्रों को मिली विदेशी छात्रवृत्ति

पैसे की चिंता किए बिना पढ़ेंगे बच्चे, SRTST 2026 स्कॉलरशिप एग्जाम करना होगा पास, जानें पूरी प्रोसेस

scholarship स्कॉलरशिप एजुकेशन छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप
Advertisment