/sootr/media/media_files/2025/11/12/scholarship-2025-11-12-10-23-52.jpg)
ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जाकर पढ़ना हर भारतीय छात्र का एक बड़ा सपना होता है। इस सपने को पूरा करने में अक्सर पैसों की दिक्कत आती है। अब यह सपना सच हो सकता है, क्योंकि मैक्वेरी यूनिवर्सिटी ने एक खास मौका दिया है। यह यूनिवर्सिटी इंडियन स्टूडेंट्स के लिए शानदार scholarship लेकर आई है।
यह स्कॉलरशिप छात्रों को पढ़ाई के दौरान बड़ी आर्थिक मदद देगी। इससे Australia में रहने और पढ़ने का खर्च काफी कम हो जाएगा। यह एक बेहतरीन अवसर है ताकि छात्र बिना किसी बड़ी चिंता के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। यह स्कॉलरशिप स्कीम बैचलर और मास्टर दोनों कोर्स के लिए उपलब्ध है।
/sootr/media/post_attachments/909a99e1-df5.png)
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?
Australian University (मैक्वेरी यूनिवर्सिटी) दो मुख्य स्कॉलरशिप दे रही है:
- India's Early Acceptance Scholarship:
इसमें हर साल 5.7 लाख (10,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर) की आर्थिक मदद मिलेगी।
यह मदद आपकी पूरी प्रोग्राम अवधि तक जारी रहेगी।
यह बैचलर और मास्टर दोनों प्रोग्राम के लिए उपलब्ध है।
- Vice-Chancellor's International Scholarship:
इसके तहत 5.7 लाख रुपए का वन टाइम ग्रांट भी मिल सकता है।
अगर आपका कोर्स चार साल का है, तो आपको लगभग 28.5 लाख की कुल ग्रांट मिल सकती है। यह आपके education खर्च को बहुत कम कर देगा।
पैसे कैसे मिलेंगे?
India's Early Acceptance Scholarship का पेमेंट थोड़ा अलग है।
पहले साल के दूसरे सेमेस्टर में 5.7 लाख रुपए मिलेंगे।
इसके बाद, प्रोग्राम खत्म होने तक। हर सेमेस्टर में लगभग 2.8 लाख रुपए दिए जाएंगे।
इस स्कॉलरशिप के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।
नागरिकता: आपको भारत का नागरिक होना ज़रूरी है।
स्वीकृति (Acceptance): आपको अपना ऑफर लेटर स्वीकार करना होगा।
फीस भुगतान: एडमिशन की फीस समय पर जमा करनी होगी।
नामांकन (Enrolment): आपको हर जरूरी स्टडी पीरियड में एनरोल रहना होगा।
सरकारी स्कॉलरशिप: अगर आपको फुल ट्यूशन फीस वाली सरकारी स्कॉलरशिप मिली है। तो आप इसके लिए पात्र नहीं होंगे। हालांकि, यूनिवर्सिटी की टीम से अप्रूवल मिल सकता है।
आवेदन कैसे करें?
स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना आसान है।
सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
वहां स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें।
सभी योग्यता मानदंडों को पूरा करना सुनिश्चित करें।
आप पूरे साल किसी भी समय स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी के मुख्य स्टडी फील्ड्स में बैंकिंग & फाइनेंस, डेटा साइंस, IT, इंजीनियरिंग, बिज़नेस एनालिटिक्स, मैनेजमेंट, आर्ट्स, मीडिया, और कम्युनिकेशंस शामिल हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
IAF AFCAT 2026: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से होगा रजिस्ट्रेशन
UP NEET UG 2025: MBBS और BDS के लिए 200 सीटों पर काउंसलिंग शुरू, पूरा शेड्यूल देखें
इंडियन आर्मी भर्ती की क्या है योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
Reasoning Questions: अगर आप इन 10 सवालों को हल कर लेते हैं, तो आप हैं रीजनिंग के मास्टर!
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us