/sootr/media/media_files/2025/11/11/neet-ug-2025-11-11-15-41-37.jpg)
UP NEET UG 2025 के तहत बची हुई सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई है। MBBS-BDS की लगभग 200 सीटें अभी खाली हैं। medical education महानिदेशालय ने इसकी घोषणा की है। यह काउंसलिंग मंगलवार 11 नवंबर यानि आज से शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 14 नवंबर सुबह 11 बजे तक है।
फीस जमा करने की टाइम लिमिट
NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी मनी भी जमा करनी है। फीस मंगलबार 11 नवंबर यानि आज से 14 नवंबर दोपहर 2 बजे तक जमा किया जा सकता है।
यह जानकारी बहुत जरूरी है। अगर आपको इस राउंड में सीट मिलती है और आप उसमें एडमिशन नहीं लेते हैं। तो, ऐसे कैंडिडेट्स को 2026-27 की MBBS-BDS Admission Counseling प्रोसेस से बैन किया जाएगा। इसलिए, सोच समझकर ही ये फैसला लें।
मेरिट लिस्ट और च्वाइस फीलिंग की डेट्स
काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल महानिदेशालय ने जारी किया है।
मेरिट लिस्ट: यह 14 नवंबर को जारी की जाएगी।
च्वाइस फीलिंग: चॉइस फिलिंग 14 नवंबर शाम 5 बजे से 17 नवंबर सुबह 11 बजे तक चलेगी।
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 17 नवंबर को घोषित होगा।
आगे की प्रक्रिया
सीट मिलने के बाद आपको प्रवेश लेना होगा।
18 से 20 नवंबर तक अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
18 से 20 नवंबर तक एडमिशन प्रोसेस पूरी करनी होगी।
कौन होंगे एलिजिबल?
यह स्ट्रे वैकेंसी राउंड कुछ ही उम्मीदवारों के लिए है।
सिर्फ उनके लिए: यह राउंड सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है। जिन्हें अब तक किसी भी राउंड में सीट नहीं मिली है।
ये नहीं हैं एलिजिबल: ऑल इंडिया काउंसलिंग से प्रवेश लेने वाले इसमें नहीं आ सकते। किसी अन्य राज्य की काउंसलिंग से प्रवेश लेने वाले भी नहीं आ सकते। पहली, दूसरी या तीसरी काउंसलिंग में सीट मिली हो। लेकिन प्रवेश न लिया हो, वे भी अयोग्य माने जाएंगे। प्रवेश के बाद सीट छोड़ने वाले भी अयोग्य होंगे।
यह MBBS और BDS की सीट पाने का लास्ट चांस हो सकता है। सभी पात्र उम्मीदवार जरूरी नियमों का पालन करके जल्द से जल्द आवेदन करें।
ये खबरें भी पढ़ें...
नहीं मिल रही IIT स्टूडेंट्स को नौकरी, AI बन गया रिप्लेसमेंट की वजह
IBPS RRB PET 2025 : ऑफिसर स्केल-I की ट्रेनिंग शुरू, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल
UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम
Reasoning Questions: अगर आप इन 10 सवालों को हल कर लेते हैं, तो आप हैं रीजनिंग के मास्टर!
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us