IBPS RRB PET 2025 : ऑफिसर स्केल-I की ट्रेनिंग शुरू, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल

IBPS RRB परीक्षा 2025 के लिए प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) लिंक एक्टिव हो गया है। यह ऑफिसर स्केल-I के उम्मीदवारों के लिए है। 10 से 15 नवंबर 2025 तक ट्रेनिंग लिंक उपलब्ध है। प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 नवंबर को होगी।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
ibps
Listen to this article
00:00/ 00:00

IBPS RRB एग्जाम की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने एक लिंक एक्टिव किया है। यह लिंक प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) के लिए है। यह ट्रेनिंग ग्रुप A ऑफिसर स्केल-I पदों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार प्री एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।

10 नवंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक  यह PET लिंक एक्टिव रहेगा। कैंडिडेट्स को इन तारीखों के अंदर लॉगिन करना होगा। समय सीमा खत्म होने पर लिंक हट जाएगा।

Ibps Rrb 2025: Pet Link Activated For Officers Scale-i, Available Till  November 15 - Amar Ujala Hindi News Live - Ibps Rrb Exam 2025:ऑफिसर्स स्केल  I के लिए पीईटी का लिंक पर

कहां मिलेगी यह ट्रेनिंग?

इसके लिए उम्मीदवार IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibps.in/ पर जा सकते हैं। इसी वेबसाइट पर PET का लिंक उपलब्ध है। आप इस लिंक के थ्रू ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं।

कब होगी परीक्षा?

ऑफिसर स्केल-I का कॉल लेटर नवंबर या दिसंबर 2025 में आ सकता है। इसकी प्रिलिम्स एग्जाम की तारीखें घोषित हो चुकी हैं।

ऑफिसर स्केल-I का प्रिलिम्स एग्जाम: 22 और 23 नवंबर 2025 को है।

ऑफिस असिस्टेंट का प्रिलिम्स एग्जाम: 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को है।

PET परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा?

ऑफिसर स्केल-I की प्रिलिम्स एग्जाम में 80 सवाल होंगे। ये सभी सवाल 80 नंबरों के होंगे। परीक्षा के लिए कुल 45 मिनट का समय मिलेगा।

  • PET में हिस्सा लेने के लिए आसान स्टेप्स फॉलो करें।

  • सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibps.in/  पर जाएं।

  • होमपेज पर PET लिंक को ढूंढें और क्लिक करें।

  • यह IBPS RRB Exam 2025 PET लिंक होगा।

  • एक नया पेज खुलेगा, वहां अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें।

  • सबमिट बटन पर क्लिक करके ट्रेनिंग प्रोसेस पूरा करें।

  • ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सबमिट और एग्जिट पर क्लिक करें।

कुल कितनी वैकेंसी हैं?

 IBPS RRB PET भर्ती अभियान से कुल 13 हजार 302 पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी चाहिए तो IBPS की वेबसाइट देखें। वहां आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन मिल जाएगा। अपनी तैयारी को मजबूत करें। Banking Jobs के इस मौके को हाथ से जानें न दें।

ये खबरें भी पढ़ें...

PDCC Bank में सरकारी नौकरी: पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम

Reasoning Questions: अगर आप इन 10 सवालों को हल कर लेते हैं, तो आप हैं रीजनिंग के मास्टर!

बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर

Banking Jobs RRB IBPS RRB PET Institute of Banking Personnel Selection IBPS
Advertisment