/sootr/media/media_files/2026/01/03/mahindra-scholarship-2026-01-03-12-42-15.jpg)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फ्रीलांस ट्रैक्टर मैकेनिक्स के बच्चों को सपोर्ट करने के लिए स्कॉलरशिप लॉन्च की है। इस स्कॉलरशिप का नाम Mahindra Bigg Boss New Identity Scholarship 2025-26 है। ये स्कॉलरशिप उन बच्चों के लिए है जिनके पेरेंट्स फ्रीलांस ट्रैक्टर मैकेनिक का काम करते हैं।
अक्सर पैसों की कमी की वजह से इन बच्चों की पढ़ाई बीच में रुक जाती है। महिंद्रा ग्रुप अब इन बच्चों का हाथ थामकर उन्हें आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। यहां जानें सारी डिटेल...
स्कॉलरशिप के फायदे
इस प्रोग्राम का टारगेट देश के हर कोने तक शिक्षा पहुंचाना है। इस स्कॉलरशिप के जरिए चुने गए छात्रों को 6 हजार रुपए की फिक्स्ड अमाउंट दी जाएगी।
ये पैसा छात्र की पढ़ाई या वोकेशनल कोर्स के खर्चों में मदद करेगा। महिंद्रा का मानना है कि इन बच्चों को नई पहचान मिलनी बहुत जरूरी है।
कौन कर सकता है आवेदन
इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें पूरी करना जरूरी है:
बिजनेस: छात्र के माता-पिता का फ्रीलांस ट्रैक्टर मैकेनिक होना बहुत जरूरी है।
आयु सीमा: छात्र की उम्र 7 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: छात्र स्कूल, कॉलेज या किसी मान्यता प्राप्त वोकेशनल कोर्स में पढ़ रहा हो।
परसेंटेज: पिछली क्लास या सेमेस्टर में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
रिजर्वेशन: इसमें SC, ST और OBC छात्रों के लिए स्पेशल रिजर्वेशन का प्रोविजन है।
नोट: महिंद्रा के एम्प्लाइज के बच्चे इसमें आवेदन नहीं कर सकते। ये (Mahindra EmpowerHer Scholarship) भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप है।
जरूरी डाक्यूमेंट्स
आवेदन (छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप) करते समय आपको इन डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी:
छात्र की रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटो।
पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी)।
वर्तमान एडमिशन का प्रूफ (फीस रसीद या आईडी कार्ड)।
पिछली कक्षा की मार्कशीट (कम से कम 50% मार्क्स के साथ)।
माता-पिता के मैकेनिक होने का सर्टिफिकेट।
छात्र या माता-पिता की बैंक पासबुक की कॉपी।
जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं)।
आवेदन करने का आसान तरीका
ऑनलाइन आवेदन करना बहुत सरल है, बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले Mahindra Scholarship 2025-26 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वहां 'Apply Now' बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
लॉगिन करने के बाद 'Start Application' बटन पर क्लिक करके फॉर्म भरना शुरू करें।
मांगी गई सभी व्यक्तिगत और एजुकेशनल इनफार्मेशन ध्यान से भरें।
ऊपर बताए गए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
नियम और शर्तों को स्वीकार करें और फॉर्म का 'Preview' जरूर देखें।
सब कुछ सही होने पर 'Submit' बटन दबाकर अपना आवेदन पूरा करें।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2026 है।
ये खबर भी पढ़ें... इन छात्रों को हर साल मिलेगी 50 हजार की स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us