/sootr/media/media_files/2025/12/27/sensodyne-star-scholarship-2026-2025-12-27-13-01-41.jpg)
Sensodyne Star Scholarship 2026: अगर आप डेंटिस्ट बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी आड़े आ रही है तो ये खबर आपके लिए है। फेमस ब्रांड सेंसोडइन बनाने वाली कंपनी Haleon India ने एक शानदार पहल शुरू की है।
'Sensodyne IDA Shining Star Scholarship Programme 2025-26' के जरिए उन मेधावी छात्रों की आर्थिक मदद की जा रही है जो आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। ये प्रोग्राम खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जो बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी के पहले साल में हैं।
स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लाभ
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में सिलेक्टेड छात्रों को कुल 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। पैसा 4 सालों में बराबर किस्तों में दिया जाएगा। हर साल छात्र को 50 हजार रुपए मिलेंगे ताकि वे अपनी पढ़ाई और रहने का खर्च उठा सके।
इससे छात्र अपनी ट्यूशन फीस, हॉस्टल का खर्च, इंटरनेट, किताबें, लैपटॉप या स्टेशनरी खरीद सकते हैं। Haleon India का मानना है कि ओरल हेल्थ एजुकेशन को हर किसी के लिए सुलभ बनाना समाज की बड़ी जरूरत है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं,
- कोर्स: आवेदक का BDS के फर्स्ट ईयर में होना जरूरी है।
- कॉलेज: छात्र सरकारी या गवर्नमेंट एडिड कॉलेज में पढ़ रहा हो।
- मार्क्स: पिछली कक्षा या सेमेस्टर में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
- आय: परिवार की एनुअल इनकम सभी सोर्सेज से 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- नियम: छात्र पहले से कोई दूसरी स्कॉलरशिप न ले रहा हो।
इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स
आवेदन के समय आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे जैसे:
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछली मार्कशीट
- सरकारी पहचान पत्र (वोटर आईडी/पैन कार्ड)
- कॉलेज की फीस रसीद या एडमिशन लेटर और
- इनकम सर्टिफिकेट।
आवेदन करने का सही तरीका
- इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2026 है।
- आपको Sensodyne IDA Scholarship 2025-26 के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
- अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो ईमेल या मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें।
- फॉर्म में अपनी सभी पर्सनल और एजुकेशनल इनफार्मेशन सावधानी से भरें।
- मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- सबमिट करने से पहले चेक जरूर कर लें कि कोई गलती तो नहीं हुई है।
ये स्कॉलरशिप (भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप) केवल पैसा नहीं बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक जरिया है। अगर आप भी डेंटिस्ट बनकर लोगों की मदद करना चाहते हैं तो देर न करें। छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप
इन छात्रों को हर साल मिलेगी 50 हजार की स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us