घिबली स्टाइल से 3D अवतार तक, साल 2025 के वो 5 बड़े AI Trends जिन्होंने बदल दी हमारी डिजिटल पहचान

साल 2025 में जनरेटिव AI ने सोशल मीडिया को कल्पनाओं और यादों के धरातल पर उतार दिया है, जहाँ घिबली स्टाइल, विंटेज अवतार और 3D फिगर्स जैसे ट्रेंड्स हमारी डिजिटल पहचान को नया रूप दे रहे हैं।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
social-media-ai-trends-2025-ghibli-action-figures
Listen to this article
00:00/ 00:00

साल 2025 में सोशल मीडिया का चेहरा पूरी तरह से बदल गया है। अब लोग सिर्फ फोटो या वीडियो शेयर नहीं कर रहे हैं। अब लोग अपनी कल्पनाओं को हकीकत में बदलते हुए देख रहे हैं। जनरेटिव AI ने हमारी डिजिटल पहचान को एक नया आयाम दे दिया है।

फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अब AI से बनी इमेजेस छाई हुई हैं। ये तकनीक अब सिर्फ सॉफ्टवेयर तक सीमित नहीं रह गई है। इसने यादों, सपनों और डिजिटल अवतारों को एक नया मंच दिया है। आइए जानते हैं साल 2025 के उन ट्रेंड्स के बारे में।

Ghibli style image का लोगों पर चढ़ा खुमार, बिना पैसे खर्च किए बनाएं ऐसी  पिक्चर - India TV Hindi

घिबली आर्ट स्टाइल

मार्च 2025 के बाद सोशल मीडिया पर एक अनोखा ट्रेंड शुरू हुआ। इसे स्टूडियो घिबली स्टाइल कहा गया जो काफी ज्यादा वायरल हुआ। इसमें लोग अपनी साधारण फोटो को जापानी एनीमेशन जैसा बना रहे थे।

आपकी शादी की फोटो हो या दोस्तों के साथ कैफे विजिट। AI ने हर तस्वीर को एक खूबसूरत कार्टून मूवी में बदल दिया। OpenAI के GPT-4o मॉडल ने इस काम को बहुत आसान बना दिया। यूजर्स ने अपनी यादों को एक जादुई और काल्पनिक रूप दे दिया।

ये खबर भी पढ़ें...

नए साल में सपनों को सच करने का क्या है असली विज्ञान, जानें क्या कहता है Manifestation Techniques

Google's Nano Banana Trend: Gemini AI Photo Editor Goes Viral with Saree  and 3D Looks - Hindi Gizbot

विंटेज साड़ी अवतार

सितंबर के महीने में भारतीय महिलाओं ने एक नया ट्रेंड चलाया। इसमें 60 और 70 के दशक वाली विंटेज साड़ी फोटो छाई रही। गूगल के जेमिनी 2.5 फ्लैश (नैनो बनाना) मॉडल ने इसमें मदद की।

महिलाओं ने क्लासिक पोज में अपनी शानदार AI तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली। कई लोगों ने इन्हें अपनी मां या दादी की यादों से जोड़ा। इन तस्वीरों में पुरानी यादों और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का सुंदर मेल दिखा। लोगों ने इस ट्रेंड को 'Digital Nostalgia' का नाम भी दिया है।

Google Gemini Nano Banana AI: Create Mini 3D Figurines from Photos

3D मिनी फिगर

सितंबर में ही एक और मजेदार ट्रेंड देखने को मिला था। इसे 3D मिनिएचर फिगर ट्रेंड कहा गया जिसने सबका ध्यान खींचा। इसमें लोग अपना खुद का एक छोटा 3D पुतला बना रहे थे।

कोई जिम आउटफिट में दिखा तो कोई अपनी पसंदीदा क्रिकेट जर्सी में। ये फिगर्स दिखने में इतने असली थे कि लोग हैरान रह गए। कई लोगों को लगा कि यह असली 3D प्रिंटेड खिलौने हैं। ऑफिस डेस्क पर अपने खुद के छोटे अवतार रखना नया फैशन बना।

ये खबर भी पढ़ें...

22 दिसंबर का इतिहास: बिना डिग्री के Srinivas Ramanujan कैसे बने गणित के भगवान, पढ़ें उनकी अनकही कहानी

Gemini AI Action Figure Prompt – Create 3D Toys for Instagram Trend |  TechRushi

एक्शन फिगर ट्रेंड

अप्रैल 2025 में हर कोई खुद को 'एक्शन फिगर' में देख रहा था। यह ट्रेंड खास तौर पर युवाओं और सेलिब्रिटीज के बीच पॉपुलर रहा। इसमें आपकी फोटो को एक सुपरहीरो खिलौने में बदला जाता था। यह फोटो बिल्कुल वैसी दिखती थी जैसे किसी बॉक्स में बंद खिलौना।

ChatGPT की इमेज जनरेशन पावर ने इन अवतारों को बहुत रियल बनाया। बड़े-बड़े एक्टर्स ने भी अपने एक्शन फिगर अवतार शेयर करना शुरू किया। देखते ही देखते यह ट्रेंड एक ग्लोबल वायरल मोमेंट बन गया।

एआई बना नया 'इमोशनल पार्टनर' …डेटिंग की दुनिया में बदलते ट्रेंड | हिंदी  सामना

इमोशनल एआई

साल का सबसे भावुक ट्रेंड पुरानी धुंधली यादों को सुधारना रहा। लोगों ने AI की मदद से अपनी पुरानी फैमिली फोटोज को सुधारा। इसमें उन रिश्तेदारों को जोड़ा गया जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। दिवंगत माता-पिता के साथ अपनी नई फोटो बनाना काफी इमोशनल रहा।

हालांकि कुछ विशेषज्ञों ने इसे 'डिजिटल पुनर्जीवन' कहकर इसकी आलोचना भी की। लेकिन ज्यादातर यूजर्स के लिए यह सुकून और शांति का जरिया बना। AI ने टूटे हुए रिश्तों और अधूरी यादों को जोड़ने का काम किया।

ये खबर भी पढ़ें...

JEE Main 2026: IIT का सपना है? तो अपनाएं ये 3 स्टेप स्ट्रैटेजी, नहीं तो मौका हाथ से जाएगा!

Google Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में ऐसे मिलेगी नौकरी, यहां जानिए सारी डिटेल

AI सोशल मीडिया ChatGPT 3D OpenAI Gemini AI घिबली घिबली आर्ट
Advertisment