SSC CGL Tier 1 Result 2025: किसी भी पल हो सकता है जारी, ऐसे करें फटाफट चेक

SSC की ओर से CGL Tier 1 रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है। नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे। देर मत करिए और तुरंत Tier 2 एग्जाम की तैयारी तुरंत शुरू करें।

author-image
Anjali Dwivedi
एडिट
New Update
ssc cgl
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL Tier 1 परीक्षा 2025 के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अब किसी भी पल SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.inपर डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो सकता है। यदि आपने सरकारी नौकरी की तैयारी में दिन-रात एक किया है, तो अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहिए।

SSC CGL Tier 1 का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसमें उन सभी क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के रोल नंबर दर्ज होंगे, जिन्होंने कटऑफ मार्क्स को क्लियर कर लिया है।

रिजल्ट कहां और कैसे देखें?

  • सबसे पहले ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

  • होमपेज पर Result सेक्शन देखें।

  • फिर CGL Tier 1 Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

  • रिजल्ट एक PDF फॉर्मेट में खुलेगा।

  • इस PDF को डाउनलोड करें।

  • PDF में अपना रोल नंबर (Roll Number) चेक करें।

  • अगर रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप पास हैं।

  • यानी आप टियर 2 (Tier 2) के लिए चुने गए हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

BPSC 71th Prelims Exam 2025 की फाइनल Answer Key और OMR शीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC New Exam Software: नेत्रहीन एस्पिरेंट्स के लिए UPSC का नया सॉफ्टवेयर, एग्जाम में होगी आसानी

क्या-क्या होगा जारी?

SSC CGL Exam के रिजल्ट के साथ तीन जरूरी चीजें आएंगी।

  • रिजल्ट PDF: इसमें सफल छात्रों के रोल नंबर होंगे।

  • Final answer key की: यह आखिरी और सही उत्तरों की लिस्ट होगी।

  • कटऑफ: यह टियर 2 के लिए क्वालीफाई करने के मिनिमम मार्क्स होंगे।

परीक्षा कब हुई थी?

  • टियर 1 एग्जाम कई डेट्स पर हुआ था।

  • परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025 को हुई थी।

  • इसके बाद 14 अक्टूबर को भी एग्जाम हुआ।

  • 16 अक्टूबर को आंसर की आई थी।

  • छात्रों ने 21 अक्टूबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज किए थे।

  • अब आयोग फाइनल आंसर की बना रहा है।

  • टियर 2 की तैयारी अभी से करें।

यह भर्ती 14,582 पदों के लिए हो रही है। टियर 1 पास करना पहला स्टेप है। अगर आपके मार्क्स अच्छे बन रहे हैं, तो रुकें नहीं। टियर 2 एग्जाम की तैयारी तुरंत शुरू करें।

फाइनल सिलेक्शन आपके टियर 2 के परफॉर्मेंस पर होगा। इसलिए मेहनत दोगुनी कर दें। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ssc.gov.in पर कभी भी आ सकता है। Education news के लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें।

FAQ

SSC CGL टियर 1 रिजल्ट 2025 कब जारी होगा?
रिजल्ट जल्द ही ssc.gov.in पर जारी होगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए क्या चाहिए होगा?
रिजल्ट PDF में होगा, बस अपना रोल नंबर चेक करना होगा।
क्या रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी आएगी?
हां, आयोग रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी करेगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

BPSC 71th Prelims Exam 2025 की फाइनल Answer Key और OMR शीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB JE Notification 2025 जारी, 2500 से ज्यादा पोस्ट पर होगी भर्ती, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी

SSC CGL Tier 1 Final answer key Education news कर्मचारी चयन आयोग SSC CGL Exam SSC
Advertisment