UPSC 2025 Exam : अब IAS, IPS, IFS बनने का सपना देखने वालों के लिए जल्द ही मौके आने वाले हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) जैसी प्रमुख सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है। इन पदों पर चयन UPSC CSE 2025 परीक्षा के जरिए किया जाएगा। 2025 की संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2025) के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन (UPSC 2025 Registration) शुरू होने वाला है। इसकी परीक्षा की तारीख भी तय हो गई है। आइए आपको बताते हैं कि आप UPSC Exams 2025 के लिए कब से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और इसके लिए परीक्षा कब दे पाएंगे...
11 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए यूपीएससी जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। आयोग 22 जनवरी 2025 को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा, जिसके बाद यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर यूपीएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। इस परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार 11 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
कब होगी यूपीएससी प्री की परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी। UPSC CSE 2025 की मुख्य परीक्षा 22 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है।
कौन बन सकता है IAS और IPS अधिकारी
आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने के लिए सबसे जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हो। ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष, ओबीसी वर्ग के लिए 35 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें...
स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार से अधिक नए पदों पर होगी भर्ती, मिली मंजूरी
CS जैन ही बोल दिए भर्ती में तीन-तीन साल क्यों, UPSC जैसा हो कैलेंडर
किस परीक्षा में लेना होता है भाग
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा IAS और IPS के पदों पर नियुक्ति के लिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा (CSE) आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के तीन चरण होते हैं।
- पहला चरण: प्रीलिम एग्जाम
- दूसरा चरण: मेंस एग्जाम
- तीसरा चरण इंटरव्यू
इन चरणों में पहले दो चरण क्वालिफाइंग प्रकृति के होते हैं। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाती है, प्रारंभिक परीक्षा में कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा (मुख्य परीक्षा) के लिए योग्य माने जाते हैं। इसके बाद दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती है और इस परीक्षा में कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अंतिम चरण साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेते हैं। अंत में साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की जाती है। सभी प्रक्रियाओं में सफल अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के अनुसार एक मेरिट सूची तैयार की जाती है। मेरिट सूची पदों के अनुसार तैयार की जाती है।
ये खबर भी पढ़ें...
Normalization आखिर क्या है चीज , जिसके लिए सड़क पर लाठियां खा रहे हजारों नौजवान | MP High Court
IAS नेहा मीना की अनोखी पहल... कुपोषण काबू करने 'मोटी आई' है और कचरे से बन रहीं कलाकृतियां
कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार 6 बार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 9 अटेम्प्ट निर्धारित किये गए हैं।
एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 37 वर्ष की आयु तक असीमित अटेम्प्ट हैं।