MEXT Scholarship 2026: भारतीय छात्रों को जापान दे रहा फ्री में पढ़ाई करने का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

योकोहामा नेशनल यूनिवर्सिटी की MEXT स्कॉलरशिप 2026 के तहत छात्र बिना IELTS के जापान में फ्री पढ़ाई कर सकते हैं। यहां पूरी ट्यूशन फीस माफी के साथ रहने का खर्च और हवाई टिकट भी फ्री मिलेगा।

author-image
Kaushiki
New Update
yokohama-national-university-mext-scholarship-2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MEXT Scholarship 2026: क्या आप भी विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं लेकिन IELTS से डरते हैं? तो आपके लिए जापान से एक बहुत ही शानदार खबर आई है। प्रेस्टीजियस Yokohama National University (YNU) ने अपनी MEXT Scholarship 2026 के दरवाजे खोल दिए हैं। 

ये स्कॉलरशिप पूरी तरह से जापान सरकार द्वारा फंडेड है। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आपको महंगे इंग्लिश टेस्ट देने की जरूरत नहीं। आप अपनी पिछली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट के बेस पर ही अप्लाई कर सकते हैं।

Yokohama University अपनी रिसर्च और इनोवेशन के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। यहां आप न केवल डिग्री पाएंगे बल्कि अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर भी हासिल करेंगे। 

ये खबर भी पढ़ें...

कक्षा 9 से 12 के छात्रों को Muskaan Scholarship करता शिक्षा में मदद, मिलेगी 12 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप

IELTS क्या है

IELTS (International English Language Testing System) एक ऐसी परीक्षा है, जो ये चेक करती है कि आपको इंग्लिश कितनी अच्छी तरह आती है।

आप विदेश (जैसे Canada, USA, UK या Australia) में पढ़ाई करना चाहते हैं या वहां नौकरी और सैटल होना चाहते हैं, तो यह टेस्ट देना पड़ता है। इसमें आपके चार हुनर यानी लिसनिंग, रीडिंग, राइटिंग और स्पीकिंग को टेस्ट किया जाता है।

परीक्षा के बाद आपको 0 से 9 के बीच बैंड्स मिलते हैं। जितने अच्छे बैंड्स, उतना ही आसान होता है बाहर जाना। ये टेस्ट 'International Development Program' कराता है और इसकी मान्यता पूरी दुनिया में है।

स्कॉलरशिप के फायदे

MEXT Scholarship की सबसे बड़ी खूबी इसका शानदार फाइनेंशियल पैकेज है जो छात्रों को मिलता है। इसमें आपकी पूरी ट्यूशन फीस माफ कर दी जाती है जो एक बड़ी राहत है। मास्टर डिग्री के छात्रों को हर महीने 1,44,000 जापानी येन (लगभग 78 हजार रुपए से 83 हजार रुपए) का स्टाइपेंड दिया जाएगा। 

पीएचडी करने वाले छात्रों को हर महीने 1,45,000 जापानी येन (लगभग 78 हजार रुपए से 83 हजार रुपए) की राशि मिलेगी। इसके अलावा आपको अपने देश से जापान आने-जाने का हवाई टिकट भी मुफ्त मिलेगा। यूनिवर्सिटी आपको मेडिकल इंश्योरेंस और रहने के लिए रहने की जगह की सुविधा भी देगी। 

इस स्कॉलरशिप (भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप) का मकसद दुनिया भर के टैलेंट को बिना किसी आर्थिक बोझ के जोड़ना है। मास्टर प्रोग्राम 2 साल का और पीएचडी प्रोग्राम 3 साल की अवधि का होता है। जापान सरकार चाहती है कि छात्र अपना पूरा ध्यान केवल अपनी रिसर्च पर लगाएं।

ये खबर भी पढ़ें...

इन छात्रों को हर साल मिलेगी 50 हजार की स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई

स्कॉलरशिप के फायदे

  • ट्यूशन फीस से आजादी: 

    इस स्कॉलरशिप में आपकी पूरी Tuition Fee माफ कर दी जाती है। यानी पढ़ाई का एक भी रुपया आपको नहीं देना होगा।

  • मास्टर डिग्री स्टाइपेंड: 

    मास्टर प्रोग्राम के छात्रों को अपनी जरूरतों के लिए हर महीने 1,44,000 जापानी येन की पॉकेट मनी (स्टाइपेंड) दी जाएगी।

  • पीएचडी स्टाइपेंड: 

    रिसर्च या पीएचडी करने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 1,45,000 जापानी येन ( लगभग 78 हजार रुपए से 83 हजार रुपए) स्टाइपेंड मिलेगा।

  • एडिशनल अलाउंस: 

    कई बार लोकेशन के हिसाब से 2,000 से 3,000 येन (लगभग 1,100 से 1,700 रुपए) का एक्स्ट्रा मासिक भत्ता भी दिया जाता है।

  • मुफ्त हवाई टिकट: 

    आपके अपने देश (जैसे भारत) से जापान जाने और पढ़ाई पूरी होने के बाद वापस आने का Airfare पूरी तरह फ्री होगा।

  • मेडिकल इंश्योरेंस: 

    जापान में रहने के दौरान आपकी सेहत का पूरा ख्याल रखा जाएगा और हेल्थ इन्शुरन्स की सुविधा भी मिलेगी।

  • रहने की व्यवस्था: 

    यूनिवर्सिटी आपको रहने के लिए एकोमोडेशन सपोर्ट भी देगी ताकि आपको घर ढूंढने की चिंता न रहे।

कोर्स ड्यूरेशन

  • मास्टर डिग्री (Master's): 

    यह स्कॉलरशिप कुल 2 साल के प्रोग्राम के लिए मान्य होगी।

  • पीएचडी डिग्री (PhD): 

    Study Abroad रिसर्च स्कॉलर्स के लिए यह पूरी सुविधा 3 साल तक दी जाएगी।

सभी देशों के स्टूडेंट्स इसमें अप्लाई कर सकते हैं और इसकी आखिरी तारीख 07 जनवरी 2026 है।

ये खबर भी पढ़ें...

5वीं-8वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, जानें कब है आपका पहला पेपर, यहां देखें PDF

जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • पिछली डिग्री और मार्कशीट: 

    आपके पास अपनी पुरानी डिग्री के ओरिजिनल ट्रांसक्रिप्ट्स और मार्कशीट होनी चाहिए।

  • प्रोफेसर का रिकमेंडेशन लेटर: 

    आपको अपने कॉलेज के दो अलग-अलग प्रोफेसरों से 'Letter of Recommendation' लेना होगा।

  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी लेटर: 

    अपनी पिछली यूनिवर्सिटी से लिखवा लें कि आपने पढ़ाई इंग्लिश मीडियम में की है (IELTS की जरूरत नहीं)।

  • रिसर्च प्रपोजल: 

    आपको एक दमदार 'Research Proposal' तैयार करना होगा, जिसमें आपके रिसर्च का पूरा प्लान हो।

  • अपडेटेड सीवी (CV): 

    एक प्रोफेशनल रिज्यूमे या सीवी तैयार रखें, जिसमें आपकी सभी उपलब्धियों की जानकारी हो।

  • एप्लीकेशन फॉर्म: 

    यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से मिला हुआ सही तरीके से भरा हुआ आवेदन फॉर्म।

  • अन्य सर्टिफिकेट्स: 

    अगर आपके पास कोई एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी या अनुभव का सर्टिफिकेट है, तो उसे भी साथ रखें।

आवेदन करने का सही तरीका

  • सबसे पहले योकोहामा नेशनल यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल स्कॉलरशिप वेबसाइट को खोलें।

  • अपनी बेसिक डिटेल्स डालकर पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें।

  • फॉर्म में अपनी पर्सनल, एकेडमिक और रिसर्च से जुड़ी सभी जानकारियां बहुत ध्यान से भरें।

  • ऊपर बताए गए सभी जरूरी पेपर्स को स्कैन करके सही साइज में अपलोड कर दें।

  • फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार फिर से सब कुछ चेक कर लें ताकि कोई स्पेलिंग मिस्टेक न हो।

  • याद रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 जनवरी 2026 है, इससे पहले फॉर्म भर दें।

  • फॉर्म फाइनल सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट या पीडीएफ अपने पास सेव कर लें।

CLICK HERE FOR THE OFFICIAL ADVERTISEMENT

ये खबर भी पढ़ें...

NCERT Recruitment 2025: नॉन-टीचिंग पदों पर निकली सरकारी भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

scholarship स्कॉलरशिप PHD भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप Study Abroad MEXT Scholarship
Advertisment