गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 : पायल कपाड़िया का टूटा सपना

पायल कपाड़िया को 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उनकी फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट के लिए दो नामांकन मिले, लेकिन उनका अवॉर्ड जीतने का सपना टूट गया। वह सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में नामांकित होने वाली पहली भारतीय थीं।

author-image
Ravi Singh
New Update
82nd Golden Globes 2025 Hollywood Payal Kapadia

82nd Golden Globes 2025 Hollywood Payal Kapadia Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत हो चुकी है। हॉलीवुड के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक इस अवॉर्ड नाइट पर सबकी निगाहें टिकी थीं। ग्लोब्स के प्रतिष्ठित विजेताओं की लिस्ट का सभी को इंतजार है, लेकिन भारतीय फैंस की नजर पायल कपाड़िया पर है, जिन्होंने दो नॉमिनेशन पाकर इतिहास रच दिया है। लेकिन उनका अवॉर्ड जीतने का सपना टूट गया है।

दरअसल, फिल्ममेकर की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला। पायल को बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला था। इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली वह पहली भारतीय हैं। इसके अलावा नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए दूसरा नॉमिनेशन मिला था।

अवॉर्ड जीतने का सपना टूटा

All We Imagine As Light director Payal Kapadia: 'It is time we make some  ultra-feminine films' | Exclusive

मशहूर फिल्ममेकर Payal Kapadia ने अपनी फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा दी है। 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का सीधा प्रसारण 6 जनवरी, 2024 को लायंसगेट प्ले पर किया गया। भारतीय फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म "ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट" भी चुनी गई। यह फ्रांस की एमिलिया पेरेज से हार गई। और उनका अवॉर्ड जीतने का सपना टूट गया।

ये खबर भी पढ़ें...

इस भारतीय फिल्म के दीवाने हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा

2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये फिल्में, जानें कौन है NO.1

कौन है पायल कपाड़िया

Payal Kapadia On Golden Globes Nominations For All We Imagine As Light:  'Please Watch It, India' - News18

निर्देशक पायल कपाड़िया एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं, जिनकी लघु फिल्म आफ़्टरनून क्लाउड्स 2017 में 70वें कान फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म थी। 2021 में, उन्होंने अपनी पहली फीचर फिल्म ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग के लिए 74वें कान फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म गोल्डन आई अवॉर्ड जीता। वहीं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 अवॉर्ड्स से पहले, उन्हें नेशनल सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। निकेल बॉयज और ए रियल पेन जैसी फिल्मों को भी यह सम्मान मिला। NSFC में 60 से ज्यादा क्रिटिक्स हैं, जो सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री और सिनेमैटोग्राफी जैसी श्रेणियों के लिए वोट करते हैं।

ये अवॉर्ड भी मिले

पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हुई हैं। कान में 'ग्रैंड प्रिक्स' अवॉर्ड जीतने के बाद पायल कपाड़िया की फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का नॉमिनेशन मिला था। साथ ही इसे  'बाफ्टा लॉन्गलिस्ट' में भी तीन कैटेगरीज में शामिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

ऑस्कर 2025 की रेस में किरण राव की फिल्म लापता लेडीज, क्या आमिर खान का सपना होगा साकार?

देवरा की बंपर ओपनिंग, जूनियर एनटीआर की फिल्म बनी साल 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर

फिल्म की कहानी

फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की बात करें तो यह इंडो-फ्रेंच को-प्रोडक्शन मूवी है, जिसमें कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और हृदु हारून मुख्य भूमिका में हैं। कहानी प्रभा नाम की एक नर्स की है, जो निजी संघर्षों से जूझ रही है और उसकी रूममेट अनु समुद्र तटीय शहर की यात्रा के दौरान उसकी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करती है। इस फिल्म ने 30 साल में कान फिल्म फेस्टिवल प्रतियोगिता खंड में पहली भारतीय प्रविष्टि के रूप में इतिहास रच दिया, जिसने प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स जीता।

Payal Kapadia पायल कपाड़िया गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स पायल कपाड़िया की फिल्म entertainment news Best Director