CM योगी आदित्यनाथ की लाइफ पर बनेगी बायोपिक, इस एक्टर का होगा पावरफुल रोल

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की स्ट्रगल जर्नी अब अजय: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म के जरिए पर्दे पर आएगी। यह फिल्म उनकी राजनीतिक और स्पिरिचुअल सक्सेस की अनदेखी कहानी को दर्शाएगी।

author-image
Kaushiki
New Update
yogi adityanaath
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाइफ जर्नी एक इंस्पिरेशन कहानी है, जो स्ट्रगल, सैक्रिफाइस और पॉलिटिक्स में एंट्री से लेकर पॉवर तक पहुंचने का सफर तय करती है। उनकी जर्नी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है और अब यह कहानी बड़े पर्दे पर जीवित होने जा रही है। यह फिल्म दर्शकों को योगी आदित्यनाथ के स्ट्रगल और उनके इन्स्पिरिंग जर्नी से रूबरू कराएगी।

ये खबर भी पढ़ें... सनी लियोनी की फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आए मेकअप आर्टिस्ट की मौत, बाथरूम में मिला शव

बायोपिक का नाम क्या है

बायोपिक का नाम अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी रखा गया है। इसके पहले लुक ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया है। फिल्म में योगी आदित्यनाथ के जीवन के उन पहलुओं को दिखाया जाएगा, जिनसे उन्होंने न केवल खुद को बल्कि पूरी दुनिया को इम्प्रेस किया। यह फिल्म दर्शकों को उनके स्ट्रगल, कड़ी मेहनत और राजनीतिक सफर की कहानी से जोड़ने का काम करेगी।

 

ये खबर भी पढ़ें... मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार

CM योगी पर बनने जा रही फिल्म, ये एक्टर बनेगा हीरो, सामने आई अपडेट

फिल्म का मोशन पोस्टर

बता दें कि, फिल्म के मोशन पोस्टर में योगी आदित्यनाथ के जीवन के कई डिसीव मोमेंट्स को पेंटेड किया गया है, जिसमें उनके नाथपंथी योगी बनने के निर्णय और फिर एक राजनेता के रूप में सत्ता संभालने का सफर दिखाया गया है। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है और इसमें ड्रामा, इमोशन, एक्शन और सैक्रिफाइस का ग्रेट मिक्सचर होगा। इस बायोपिक में योगी आदित्यनाथ का किरदार अनंत जोशी निभाएंगे, जबकि फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर जैसे अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... Upcoming Movies: अप्रैल में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं ये धमाकेदार फिल्में

फिल्म का ऑब्जेक्टिव

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का मेन ऑब्जेक्टिव योगी आदित्यनाथ के स्पिरिचुअल और पॉलिटिकल आउटलुक को एक्यूरेट और ड्रामेटिक फॉर्म से शो किया  है। यह फिल्म दर्शकों को उनके संघर्षों और लचीलापन के बारे में बताने की कोशिश करेगी, जो उन्हें आज के नेता के रूप में प्रेस्टीजियस करता है।

फिल्म का निर्माण सम्राट सिनेमैटिक्स ने किया है और इसे 2025 में कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। निर्माता रितु मेंगी ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से वे योगी आदित्यनाथ की जीवन यात्रा को नाटकीय रूप में प्रस्तुत करेंगे, ताकि यह दर्शकों के दिलों को छू सके और उन्हें प्रेरित कर सके।

ये खबर भी पढ़ें... Jaat trailer: सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें क्या है खास

CM योगी आदित्यनाथ यूपी CM योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश मनोरंजन न्यूज Bollywood News Entertainment