/sootr/media/media_files/2025/05/22/9rBSHmHPShZ5LnFBvUkm.jpg)
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर बनने वाली बायोपिक का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इस फिल्म की डिरेक्टिंग ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत करेंगे। फिल्म में नेशनल अवार्ड विनर और साउथ के सुपरस्टार धनुष, डॉ. कलाम की रोल प्ले करेंगे।
यह बायोपिक कलाम की लाइफ जर्नी को दर्शाएगी, जिसमें उनके आर्डिनरी फैमिली से उठकर भारत के ग्रेट साइंटिस्ट और प्रेजिडेंट बनने तक के स्ट्रगल और सक्सेस की कहानी दिखाई जाएगी। ये फिल्म ‘विंग्स ऑफ फायर’ नाम के उनके ऑटोबायोग्राफिकल बुक से इंस्पायर्ड होगी।
ये खबर भी पढ़ें... रतन टाटा पर बनेगी बायोपिक, इन एक्टर्स के नाम पर हो रही चर्चा
धनुष का रोल और उनकी तैयारी
धनुष ने ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग एबिलिटी प्रुव की है। उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर इस बायोपिक की घोषणा करते हुए लिखा कि, यह उनके लिए गर्व की बात है कि, वे डॉ. कलाम की कहानी को बड़े पर्दे पर ला रहे हैं। उनका कहना है कि डॉ. कलाम का जीवन और उनकी सोच सभी के लिए प्रेरणा है।
ये खबर भी पढ़ें... बॉलीवुड को लेकर क्या बोल गए बाबा बागेश्वर, बायोपिक को लेकर कही ये बात
ओम राउत की डिरेक्टिंग
ओम राउत, जिन्होंने ‘तान्हाजी’ जैसी सफल फिल्मों की डिरेक्टिंग हैं, इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर होंगे। हालांकि उनकी पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को मिली मिली-जुली फीडबैक ने चर्चा बढ़ाई है, लेकिन उनकी टैलेंट और हार्ड वर्क को नकारा नहीं जा सकता। स्क्रिप्ट साईविन क्वाड्रास लिखेंगे, जिन्होंने ‘नीरजा’ और ‘मैदान’ जैसी फिल्मों में काम किया है
फिल्म की कुछ मेजर बातें
- बायोपिक डॉ. कलाम के बचपन, साइंटिफिक जर्नी और राष्ट्रपति बनने की कहानी बताएगी।
- फिल्म ‘विंग्स ऑफ फायर’ ऑटोबायोग्राफिकल बुक पर आधारित है।
- धनुष की एक्टिंग और ओम राउत के निर्देशन पर सबकी नजरें टिकी हैं।
- यह फिल्म युवाओं को इंस्पायर्ड करने वाला एक सिग्नीफिकेंट एफर्ट होगा।
ये खबर भी पढ़ें...
समंदर के लहरों के बीच कार्तिक आर्यन ने दिया अपकमिंग फिल्म का मैसेज, फैंस में बढ़ा फिल्म का क्रेज
जून 2025 में रिलीज होंगी ये 6 बड़ी बॉलीवुड फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी तहलका
एपीजे अब्दुल कलाम | एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी | upcoming film | मनोरंजन न्यूज | बायोपिक्स फिल्म | A P J Abdul Kalam | APJ Abdul Kalam Biography | Bollywood Movie