जून 2025 में रिलीज होंगी ये 6 बड़ी बॉलीवुड फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी तहलका

2025 के जून महीने में बॉलीवुड में छह बड़ी फिल्मों की रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचने वाला है। इनमें कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ से लेकर काजोल की ‘मां’ और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ शामिल हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
june box office 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

2025 का पहला क्वार्टर बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा, लेकिन दूसरी क्वार्टर की शुरुआत धीमी रही। मई में केवल अजय देवगन की ‘रेड 2’ रिलीज हुई।

हालांकि, जून का महीना बॉलीवुड के लिए शानदार साबित होगा क्योंकि छह बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जो दर्शकों के बीच भौकाल मचाने को तैयार हैं।

ये खबर भी पढ़ें... किस अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे सलमान खान, जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग

Thug Life Release Date Teaser (Hindi) | Kamal Haasan | Mani Ratnam | STR |  AR Rahman | RKFI| MT|RG

ठग लाइफ

जून की शुरुआत कमल हासन की मल्टीस्टारर गैंगस्टर एक्शन फिल्म 'ठग लाइफ' से होगी। इस फिल्म को मणि रत्नम ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलाम्बरासन, तृषा कृष्णन, अभिरामी और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे सितारे हैं। यह फिल्म वर्ल्डवाइड IMAX में भी रिलीज होगी और हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगी।

Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की रिलीज डेट आई सामने, फैंस बोले-  2025 बनेगा ब्लॉकबस्टर… | Housefull 5 Release on this date in 2025 Akshay  Kumar abhishek bachchan movie shooting ...

हाउसफुल 5

6 जून को अक्षय कुमार की मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल 5’ रिलीज होगी, जिसमें 17 बड़े सितारे नजर आएंगे। इस बार कहानी और क्रूज पर खूनी खेल की थ्रिल दर्शकों को मजा देगी।

ये खबर भी पढ़ें...मई 2025 में OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाने आ रही ये टॉप फिल्में और सीरीज

सितारे जमीन पर' का पहला पोस्टर जारी, जानें क्या है रिलीज डेट

सितारे जमीन पर

20 जून को आमिर खान और जेनेलिया डीसूजा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होगी। आमिर खान की यह फिल्म उनके फैंस के लिए 3 साल बाद एक बेहतरीन तोहफा होगी।

Kubera: Cast, Crew, Story, and Release Date Details - Filmibeat

कुबेरा

‘सितारे जमीन पर’ के साथ ही 20 जून को शेखर कम्मुला की सोशल थ्रिलर फिल्म ‘कुबेरा’ भी रिलीज होगी। इस फिल्म में धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सराब मेन रोल्स में हैं। यह हिंदी में भी रिलीज होगी।

ये खबर भी पढ़ें...आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज, सोशल मैसेज और ह्यूमर से भरपूर है फिल्म की स्टोरी

Maa Release Date: जानें कब और कहाँ रिलीज होगी Kajol की नयी Mythological  Horror फिल्म माँ | Maa Release Date: When and Where to Watch Kajol Upcoming  Mythological Horror Film – FilmiBeat

मां

27 जून को काजोल स्टारर फिल्म ‘मां’ रिलीज होगी, जिसमें काजोल के साथ इंद्रनील सेन और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म देवगन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।

Gyanvapi Files official trailer : Release update| Vijay raaj, Gyanvapi  files trailer, New movie 2025

ज्ञानवापी फाइल्स

27 जून को ही एक और फिल्म ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ भी रिलीज होगी, जो 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुई एक असली हत्या की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में विजयराज, प्रीति झंगियानी और मुस्ताख खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...टैक्स फ्री नहीं हुई फिल्म 'फुले' तो कांग्रेस ने रखी फ्री स्क्रीनिंग

आमिर खान की फिल्म | Bollywood News | Bollywood | Aamir Khan | new films 

आमिर खान आमिर खान की फिल्म ज्ञानवापी काजोल हाउसफुल 5 Bollywood News Bollywood Aamir Khan new films