2025 का पहला क्वार्टर बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा, लेकिन दूसरी क्वार्टर की शुरुआत धीमी रही। मई में केवल अजय देवगन की ‘रेड 2’ रिलीज हुई।
हालांकि, जून का महीना बॉलीवुड के लिए शानदार साबित होगा क्योंकि छह बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जो दर्शकों के बीच भौकाल मचाने को तैयार हैं।
ये खबर भी पढ़ें... किस अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे सलमान खान, जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग
/sootr/media/post_attachments/vi/AfgX6nYbJU4/mqdefault-239677.jpg)
ठग लाइफ
जून की शुरुआत कमल हासन की मल्टीस्टारर गैंगस्टर एक्शन फिल्म 'ठग लाइफ' से होगी। इस फिल्म को मणि रत्नम ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलाम्बरासन, तृषा कृष्णन, अभिरामी और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे सितारे हैं। यह फिल्म वर्ल्डवाइड IMAX में भी रिलीज होगी और हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगी।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/Housefull-5-Release-on-this-date-in-2025-Akshay-Kumar-movie-shooting-finished--896343.jpg?w=400,fit=cover,gravity=auto,quality=75)
हाउसफुल 5
6 जून को अक्षय कुमार की मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल 5’ रिलीज होगी, जिसमें 17 बड़े सितारे नजर आएंगे। इस बार कहानी और क्रूज पर खूनी खेल की थ्रिल दर्शकों को मजा देगी।
ये खबर भी पढ़ें...मई 2025 में OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाने आ रही ये टॉप फिल्में और सीरीज
/sootr/media/post_attachments/Uploads/NewsImages/05-05-2025/99hbW2npWyeYEWmmQMO7-858786.jpg)
सितारे जमीन पर
20 जून को आमिर खान और जेनेलिया डीसूजा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होगी। आमिर खान की यह फिल्म उनके फैंस के लिए 3 साल बाद एक बेहतरीन तोहफा होगी।
/sootr/media/post_attachments/ph-big/2024/11/kubera-cast-crew-story-and-release-date-details1730869717_0-265711.jpg)
कुबेरा
‘सितारे जमीन पर’ के साथ ही 20 जून को शेखर कम्मुला की सोशल थ्रिलर फिल्म ‘कुबेरा’ भी रिलीज होगी। इस फिल्म में धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सराब मेन रोल्स में हैं। यह हिंदी में भी रिलीज होगी।
ये खबर भी पढ़ें...आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज, सोशल मैसेज और ह्यूमर से भरपूर है फिल्म की स्टोरी
/sootr/media/post_attachments/img/popcorn/movie_lists/maa-release-date-when-and-where-to-watch-kajol-upcoming-mythological-horror-film-20250310203203-3137-771038.jpg)
मां
27 जून को काजोल स्टारर फिल्म ‘मां’ रिलीज होगी, जिसमें काजोल के साथ इंद्रनील सेन और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म देवगन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।
/sootr/media/post_attachments/vi/jAF9fK4bjSk/hq720-792459.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLA4tN73s_eQ796NUarqYZBHO9vrkw)
ज्ञानवापी फाइल्स
27 जून को ही एक और फिल्म ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ भी रिलीज होगी, जो 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुई एक असली हत्या की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में विजयराज, प्रीति झंगियानी और मुस्ताख खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...टैक्स फ्री नहीं हुई फिल्म 'फुले' तो कांग्रेस ने रखी फ्री स्क्रीनिंग
आमिर खान की फिल्म | Bollywood News | Bollywood | Aamir Khan | new films