बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म नागजिला के अलावा एक और नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो समुद्र के किनारे लहरों के बीच खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनका लुक खास तौर पर फैंस का ध्यान खींच रहा है, जिसमें उनके बड़े बाल और दाढ़ी वाली इमेज दिखाई दे रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के ट्रैफिक DSP की छत्तीसगढ़ी शॉर्ट फिल्म में धमाकेदार एंट्री
कार्तिक का वीडियो कैप्शन
कार्तिक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "इस के साथ जागना#TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri", जो उनकी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ का हिंट माना जा रहा है। यह वीडियो उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अपने उत्साह का इजहार कमेंट्स के जरिए कर रहे हैं।
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2025/05/22/kartik1_682ec16dafa13-677654.JPG)
फैंस की एक्ससिटेमेंट और रिएक्शन
कार्तिक के इस वीडियो पर फैंस ने अपनी खुशी और प्यार जताया है। एक फैन ने लिखा, “ओसियन-कार्तिक को देखकर बहुत खुशी हुई।” वहीं, दूसरे ने ‘तू मेरी मैं तेरा’ के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कई लोगों ने उनकी स्टाइलिंग, स्वैग और एक्टिंग की तारीफ की है।
ये खबर भी पढ़ें...आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज, सोशल मैसेज और ह्यूमर से भरपूर है फिल्म की स्टोरी
कार्तिक की अपकमिंग फिल्में
बता दें कि, कार्तिक आर्यन की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। उनकी आने वाली फिल्में ऑडियंस में खास एक्ससिटेमेंट पैदा कर रही हैं। ‘नागजिला’ के अलावा ‘तू मेरी मैं तेरा’ भी उनके करियर की जरूरी फिल्म साबित हो सकती है। उनका ये नया लुक और वीडियो इस बात की ओर इशारा है कि वे जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग रुकवाने को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं विजय शाह
किस अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे सलमान खान, जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग
actor karthik aryan | मनोरंजन न्यूज | Bollywood | Bollywood News