छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर ने एक छत्तीसगढ़ी शॉर्ट फिल्म में हीरो की भूमिका निभाकर सबका ध्यान खींचा है। यह फिल्म रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रोड सेफ्टी को बढ़ावा देने के लिए बनाई है, जिसका मकसद मालवाहक गाड़ियों में सवारी ले जाने की खतरनाक प्रथा को रोकना है। फिल्म के क्लाइमेक्स में DSP ठाकुर एक मालवाहक गाड़ी में जा रही बारात को रोककर लोगों को जागरूक करते नजर आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... धर्मांतरण का खेल : प्रार्थना सभा में कहा, बदल लो धर्म ठीक हो जाएगी बीमारी
खरोरा के दर्दनाक हादसे पर बनी है फिल्म
यह फिल्म हाल ही में खरोरा में हुए एक दर्दनाक हादसे की पृष्ठभूमि में बनाई गई है, जहां एक मालवाहक गाड़ी की ट्रेलर से टक्कर में 13 लोगों की जान चली गई थी। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने आउटर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें मालवाहक ड्राइवरों की बैठकें और जन-जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें... शिक्षिका का अपहरण पेट्रोल से नहलाया और माचिस दिखाकर बोला मुझसे करो शादी
DSP ने किसान का किरदार निभाया
फिल्म में DSP सतीश ठाकुर ने 'गंगुआ' नामक एक किसान का किरदार निभाया है। लुंगी पहने और अपनी फिटनेस को फ्लॉन्ट करते हुए वे गांव वालों को मालवाहक गाड़ियों में सवारी करने के खतरों के बारे में समझाते हैं। गंगुआ बारात में ट्रैक्टर और मालवाहक गाड़ी से जाने का विरोध करता है और बताता है कि यह न सिर्फ जानलेवा है, बल्कि नियमों के खिलाफ भी है। असल जिंदगी में भी DSP ठाकुर फिटनेस के दीवाने हैं। पिछले 25-30 सालों से नियमित व्यायाम करने वाले ठाकुर का कहना है कि पुलिसकर्मियों के लिए शारीरिक फिटनेस बेहद जरूरी है, और यह उनकी हॉबी भी है।
ये खबर भी पढ़ें... जब सरकार सोती रही तो जाग उठा गांव देवसुंद्रा
SSP ने दी नियमों की जानकारी
फिल्म में रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह भी नजर आए, जिन्होंने मालवाहक वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दी। उन्होंने चेतावनी दी कि मालवाहक गाड़ियों में सवारी ले जाना गैरकानूनी है और चालकों को लाइसेंस, बीमा, आरसी बुक, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट और फिटनेस जैसे दस्तावेज हमेशा साथ रखने चाहिए। यह शॉर्ट फिल्म न सिर्फ जागरूकता फैलाने का एक अनोखा प्रयास है, बल्कि DSP ठाकुर की एक्टिंग और फिटनेस ने भी इसे खास बना दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाला में आबकारी विभाग के 21 अधिकारियों पर शिकंजा, अभियोजन की मंजूरी
Raipur traffic police | Entry | Chhattisgarhi | short films | डीएसपी