LSD 2 Review : LSD 2 में मिला धोखा , फिल्म देखने से पहले जाने रिव्यू

मनोरंजन : एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लव सेक्स और धोखा- 2 सभी सिनेमाघरों में 19 April को रिलीज हो गई है। अगर आप भी इस फिल्म को सिर्फ LSD -1 से जोड़ रहे हैं , तो आप गलत हैं । फिल्म देखने से पहले जानिए फिल्म का पूरा रिव्यू....

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
LSD 2
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

LSD 2 Review 

भोपाल.  ये कम ही लोगों को समझ आएगी और हम उन्हीं कम लोगों में से हैं ,ये कहना है उन लोगों का जिन्होंने LSD -2 देख ली है  ये सुनकर आप समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म ( FILM ) में आखिर क्या है दरअसल, इस फिल्म में सिर्फ धोखा मिलता है। कुछ समझ नहीं आता कि क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है। हालांकि, फिल्म में कुछ सीन ऐसे भी आते हैं जो कि आज के जेनरेशन से रिलेटेड ( Related ) होते हैं,  लेकिन क्या ये जेनरेशन इस फिल्म को समझ पाएगी। इस फिल्म को तीन कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है। दरअसल इस फिल्म को लाइक, शेयर ( SHARE ) और डाउनलोड में बांट दिया गया है।

क्या है कहानी

कहानी के शुरुआत में एक ट्रांसजेंडर ( Transgender ) के रिएलिटी शो (  reality shows ) के जरिए दुनिया पर छा जाने को दिखाया गया है  इसके बाद कहानी के दूसरे हिस्से में एक और ट्रांसजेंडर को लाया गया है, जो मेट्रो ( Metro ) में काम करती है । हालांकि इस कहानी में उसका बॉयफ्रेंड ( Boyfriend ) और बॉस ( Boss ) भी है । वहीं, तीसरी कहानी में वर्चुअल वर्ल्ड ( Virtual World ) की हकीकत दिखाने की कोशिश की गई है,  जिससे आज का युवा पहले से ही वाकिफ है।

ये खबर भी पढ़े...आतंकियों की तरह अब भिखारी एक्सपोर्ट कर रहा पाकिस्तान

ये खबर भी पढ़े...किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर दुर्गा मौसी रोज 100km करती हैं स्कूटी से प्रचार

ये खबर भी पढ़े...निगम में 28 करोड़ का फर्जी बिल लगाने वाली कंपनियां फर्जी

 ये खबर भी पढ़े...राहुल की तबीयत नासाज, खड़गे आए रीवा में सभा करने, छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रियंका और योगी

क्या संदेश देना चाहती है फिल्म

LSD 2 के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी हैंदरअसल उनका इस फिल्म से दर्शक तक ये संदेश पहुंचाने का मकसद था कि वर्चुअल दुनिया खतरनाक होती जा रही है हालांकि वो दर्शक तक ये सदेश  कुछ सही ढंग से नहीं पंहुचा पाए है  
फिल्म Film Transgender reality shows LSD 2 Review LSD दिबाकर बनर्जी