/sootr/media/media_files/2025/10/07/bharti-singh-pregnant-harsh-limbachiya-second-baby-2025-2025-10-07-15-31-17.jpg)
कॉमेडी की दुनिया की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और उनके क्यूट हसबैंड हर्ष लिंबाचिया ने अपने फैंस को एक जबरदस्त सरप्राइज दिया है। भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर उन्होंने एक प्यारी सी पोस्ट शेयर करके इस गुड न्यूज का ऐलान किया है, जिसमें उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है। भारती और हर्ष ने एक खूबसूरत कपल फोटो शेयर की।
इस फोटो में भारती सिंह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं, जबकि उनके पति हर्ष लिंबाचिया बेहद प्यार से उनके बेबी बंप को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस प्यारी सी तस्वीर के कैप्शन में कपल ने लिखा, “हम फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं। आशीर्वाद, गणपति बप्पा मोरया।”
ये खबर भी पढ़ें...
गोला बनने वाला है बड़ा भाई
सिर्फ मम्मी-पापा ही नहीं बल्कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पहले बेटे लक्ष्य (bharti singh son) के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी यह खुशखबरी शेयर की गई। गोला (भारती सिंह का बेटा) की एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें उसने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था, "मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं।"
इस पोस्ट के साथ मज़ेदार कैप्शन लिखा गया, “अब मुझसे भी छोटा कोई आ रहा है।” साल 2022 में पहली बार पेरेंट्स बनने के बाद ये खबर भारती और उनके फैंस दोनों के लिए डबल हैप्पीनेस लेकर आई है!
ये खबर भी पढ़ें...
Kantara Chapter 1 की आंधी में उड़ी वरुण धवन की फिल्म, 2 दिन में 100 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री
41 की ऐज में फिर से पैरेंटहुड का सफर
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (comedian bharti singh) अपनी बोल्डनेस और बिंदास लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है। 41 साल की ऐज में वो अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
कॉमेडियन भारती सिंह ने हमेशा अपनी फैमिली प्लानिंग अपने मन से की है और वह इस बात की परवाह नहीं करतीं कि लोग क्या कहेंगे। कई इंटरव्यूज में भारती यह कह चुकी थीं कि उन्हें एक बेटी की बहुत चाहत है ताकि उनका बेटा गोला अपनी बहन को राखी बांध सके।
बता दें कि, अपनी पहली प्रेग्नेंसी में भी भारती ने डिलीवरी से ठीक पहले तक कैमरे के सामने परफॉर्म किया था। गोला के जन्म के सिर्फ 12 दिन बाद ही उन्होंने फिर से शूटिंग शुरू कर दी थी।
इस एक्ससिटिंग न्यूज के बाद, क्रिस्टल डिसूजा, रुबीना दिलैक, अविका गौर, गीता कपूर और अनीता हसनंदानी समेत पूरी सेलिब्रिटी फैमली ने उन्हें खूब सारी शुभकामनाएं भेजी हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
Ranbir Kapoor का बर्थडे, जानें उनके फिल्मी करियर के राज
Jolly LLB 3: अक्षय और अरशद की जुगलबंदी हुई सुपरहिट, 6 दिन में तोड़े कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड