/sootr/media/media_files/2025/05/08/5nUMBU3eVNcLLI4QpzxZ.jpg)
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टेरिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला था। लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट रिलीज करने का निर्णय लिया गया है। इस बदलाव के पीछे भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते पोलिटिकल टेंशन और सुरक्षा कारणों को जिम्मेदार ठहराया गया है।
राष्ट्र की भावना सबसे पहले
राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की, जहां उन्होंने लिखा कि "भारत में हाल में हुए घटनाक्रम और सुरक्षा के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने यह निर्णय लिया है। हम सिनेमाघरों में इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए बहुत उत्सुक थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है।"
राजकुमार राव ने इस निर्णय के बारे में बात करते हुए कहा, "हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं, और देश के साथ खड़े हैं। यह एक समय है जब हमें अपने प्रशासन के फैसले का समर्थन करना चाहिए।" वामिका गब्बी ने भी अपनी सहमति व्यक्त की और कहा, "हम देश के साथ हैं, और हमें गर्व है अपने सैनिकों पर।"
ये खबर भी पढ़ें... स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे के रिसेप्शन में जुटे नेता और फिल्मी हस्तियां
कब और कहां होगी फिल्म की रिलीज
बता दें कि, अब ‘भूल चूक माफ’ को 16 मई 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इससे पहले, फिल्म के निर्माता इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन इस बदलाव के बाद अब दर्शक इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... एक फिल्म के लिए इतनी बड़ी रकम चार्ज करती हैं Samantha Ruth Prabhu
सोशल मीडिया पर रिएक्शंस
फिल्म की रिलीज का प्लान बदलने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और ट्रोलर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोग इसे देशभक्ति से जोड़कर देख रहे हैं और निर्माता के फैसले को सराह रहे हैं।
एक शख्स ने लिखा, "धन्यवाद मैडॉक फिल्म्स, यह अच्छी बात है कि आपने देश के बारे में सोचा।" वहीं, कुछ यूजर्स इसे फिल्म के कंटेंट से जोड़कर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा, "वैसे भी इसे कोई नहीं देखने वाला।"
ये खबर भी पढ़ें...पाकिस्तान में बैन हुईं बॉलीवुड की ये फिल्में, जानें इन पर बैन लगाने के कारण
फिल्म के बारे में
फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। अब ओटीटी पर इसकी रिलीज को लेकर फैंस और दर्शक बेहद उत्साहित हैं और यह फिल्म प्रेम, हास्य और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण होने का दावा करती है।
ये खबर भी पढ़ें...नायक फिल्म के अनिल कपूर बने CM विष्णु देव साय, इस तरह कर रहे काम
मनोरंजन न्यूज | एक्टर राजकुमार राव | Platform Prime Video | amazone prime video | Actor Rajkumar Rao | upcoming film