/sootr/media/media_files/2025/01/01/emiFgZQOJu5NyKAJ9ZsX.jpg)
न्यू ईयर सेलिब्रेट : साल 2025 का आगमन हो चुका है। दुनियाभर में लोगों ने नए साल का स्वागत दिल खोलकर किया। अब जब हम नए साल के जश्न की बात कर रहे हैं, तो बॉलीवुड सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं। जी हां, बॉलीवुड स्टार्स ने भी साल 2025 का स्वागत दिल खोलकर किया है। जहां कई स्टार्स ने सादगी के साथ अपने फैंस और चाहने वालों को बधाई दी है, तो वहीं कई ने अपनी शानदार सेलिब्रेशन की ग्लिम्प्स सोशल मीडिया पर शेयर की है। आलिया भट्ट से लेकर श्रद्धा कपूर तक, सेलेब्स ने बहुत ही शानदार तरीके से नया साल का स्वागत किया है। उन्होंने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जो खूब वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं कि, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने नए साल का स्वागत कैसे किया।
करीना कपूर
हर साल करीना कपूर अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अपनी फैमिली के साथ बाहर जाती हैं। इस बार वो फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं। साथ ही, करीना अपने हर सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। बता दें कि करीना ने क्रिसमस से लेकर अब तक कई सारे फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
/sootr/media/post_attachments/eda47ba2-774.jpg)
पुष्पा 2 में अश्लील दृश्य... अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत
श्रद्धा कपूर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी अपना न्यू ईयर खूब धूमधाम से सेलिब्रेट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ क्यूट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में नजर आ रही हैं। श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है ‘सच और झूठ? मैं आज 11 बजे सो जाऊंगी’।
/sootr/media/post_attachments/3858b51d-707.jpg)
सलमान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज, फैंस ने तोड़ दिया ये रिकार्ड
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने अपना न्यू ईयर फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपनी पूरी फैमिली के साथ हंसते और खिलखिलाते हुए फैंस को न्यू ईयर की बधाई दे रही हैं।
/sootr/media/post_attachments/a5df1d0b-9f6.png)
जानें Sharvari Wagh का महाराष्ट्र के इस पूर्व CM से क्या है कनेक्शन?
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बार अपनी पूरी फैमिली के साथ धूमधाम से न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। उनके इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें आलिया भट्ट, रणबीर और उनकी बेटी राहा के साथ नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर और सोनी राजदान ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।
/sootr/media/post_attachments/images/01jgfyvx3664myk83xd7mddqgj/new-year-2025-celebration-1735702475878.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(380))
Shraddha Kapoor को था वरुण धवन पर क्रश, ऑफर ठुकराया तो जमकर पिटवाया
काजोल
एक्ट्रेस काजोल ने अपना न्यू ईयर पति अजय देवगन और फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया है। उन्होंने नए साल का स्वागत करते हुए अपनी कुछ प्यारी सी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पोस्ट में वो अपने बेटे युग और फैमिली के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
/sootr/media/post_attachments/b775e728-15c.jpg)
परिणीति चोपड़ा
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में वो पति राघव चड्ढा के साथ बोनफायर के सामने खड़ी नजर आ रही हैं और स्माइल के साथ फैंस को न्यू ईयर विश कर रही हैं।
/sootr/media/post_attachments/uploadimage/library/16_9/16_9_2/Parineeti_and_Raghav_New_Year_Celebration_1735718618.webp)
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us