भंसाली की हीरामंडी की क्या है असली कहानी, क्यों गुस्से में हैं लोग

लगभग 200 करोड़ रुपए के बजट से बनी हीरामंडी ( heeramandi ) सिरीज को संजय लीला भंसाली ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कहा है। नेटफ्लिक्स पर यह पहले नंबर पर लोगों का मनोरंजन कर रही है।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
sanjayleela
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नेटफ्लिक्स ( netflix ) के इस  सिरीज में मलिका जान शाही महल ( हीरामंडी ) की सबसे खूबसूरत, बड़ी हवेली की मालकिन हैं और हीरामंडी ( heeramandi ) की सभी तवायफें उन्हें आपा ( दीदी ) कहती हैं।

शाही महल की मालकिन बनने के लिए मलिका जान ने बरसों पहले अपनी ही बड़ी बहन ( रेहाना, जिसकी भूमिका सोनाक्षी निभा रही हैं ) की हत्या कर दी थी।

सिरीज में दिखाया गया है कि वर्षों बाद रेहाना की बेटी फरीदन ,इस किरदार को भी सोनाक्षी सिन्हा ( sonakshi sinha ) ही निभा रही हैं। अपनी मां की हत्या का बदला लेने और शाही महल की चाभियों पर कब्जा करने पहुंच जाती हैं।

इस अनदेखी जंग में सबसे ज्यादा फायदा अंग्रेज सरकार का होता है, जो आजादी की लड़ाई में सक्रिय प्रदर्शनकारियों से निपटने में लगी होती है।

यह वह दौर है जब भारत में स्वतंत्रता आंदोलन जोरों पर है और शाही मोहल्ले की तवायफें भी इसमें सक्रिय हैं।

इस सिरीज को मोईन बेग ने लिखा है।

इसका स्क्रीनप्ले संजय लीला भंसाली ने तैयार किया है और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है।

 संजय लीला भंसाली ( sanjayleela bhansali ) के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में  बॉलीवुड ( bollywood ) की मनीषा कोइराला ( manisha koirala ), सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी ( aditirao hydari ), फरदीन खान ( fardeen khan ), फरीदा जलाल, शर्मिन सेगल और ताहा शाह आदि शामिल हैं।

ये खबर देखिए....

दिग्विजय सिंह को पहली बार दिया विधायक बेटे - बहू ने वोट, क्या पहले थे नाराज ? जानें वजह

महामंडलेश्वर मंदाकिनी माता ने की आत्महत्या की कोशिश

सिरीज में क्या-क्या गलतियां हैं


 सिरीज की गलतियों की बात करें तो

सिरीज के चौथे एपिसोड में जब अदिति राव हैदरी (बब्बो जान) अपनी बहन आलमजेब का ताजदार के नाम लिखा गया खत लेकर नवाज को देने जाती हैं तो वहां उनके पीछे अलमारी में रखी किताबों में लेखिका उमैरा अहमद का लिखा गया नॉवेल पीर-ए-कामिल भी नजर आता है।

ध्यान रहे कि इस सिरीज के अनुसार यह सीन विभाजन से पहले का है और पीर-ए-कामिल साल 2004 में छपा था।

ऐसे ही एक और सीन में सोनाक्षी सिन्हा ( फरीदन ) जो अखबार पढ़ रही हैं वह सन 2022 में शुरू हुआ और सोनाक्षी ने अखबार का जो पेज पकड़ रखा है, उस पर कोरोना वायरस की खबरें भी छपी हैं।

इन खबरों में बताया गया है कि कैसे आपका आत्मविश्वास कोरोना वायरस से लड़ने में मदद दे सकता है।

अखबार के नाम को लेकर ‘मीम्स’ का अलग सिलसिला जारी है।

ये खबर देखिए......

झल्लाए दिग्विजय सिंह गुस्से में बोले, EVM में वोट डाले 11 दिखा रही 50... फिर ले लिया बड़ा फैसला

News Strike : इन सीटों पर मुद्दे नहीं चेहरे खास, क्या उलझेगा मतदाता ?

Bollywood sonakshi sinha Fardeen Khan netflix Manisha Koirala heeramandi sanjayleela bhansali aditirao hydari