Border 2 Box Office: पहले दिन सनी देओल की दहाड़ से कांपा बॉक्स ऑफिस, थिएटर्स हुए हाउसफुल

सनी देओल की बॉर्डर 2 ने पहले दिन 30 करोड़ रुपए कमाकर धुरंधर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

author-image
Kaushiki
New Update
Border 2 Box Office
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Border 2 Box Office: सनी देओल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म बॉर्डर 2 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस हिला दिया।

ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर वैसा ही क्रेज दिखा जैसा 1997 में था। अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं।

धुरंधर का टूटा रिकॉर्ड

सेंसेक्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ रुपए का शानदार नेट कलेक्शन किया है। इसने पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म धुरंधर के 28 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया।

एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपए बटोर कर संकेत दे दिए थे। थिएटर्स के बाहर लंबी लाइनें बता रही हैं कि सनी पाजी का जलवा कायम है। ये साल 2026 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

सनी देओल का जलवा बरकरार

फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं। इस बार कहानी में सिर्फ आर्मी ही नहीं, नेवी और एयरफोर्स भी शामिल है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की इस कहानी ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया है।

वरुण धवन की हीरोइन मेधा राणा ने भी अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता। फिल्म की स्टार कास्ट ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त माहौल बना दिया है।

Border 2

क्या टूटेगा गदर 2-छावा का रिकॉर्ड

हालांकि सेंसेक्स के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने धुरंधर को हरा दिया। लेकिन ये छावा से पीछे रह गई। विक्की कौशल की छावा ने पहले दिन 32 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

वहीं सनी देओल की अपनी फिल्म गदर 2 का 40 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड है। जानकारों का मानना है कि शनिवार और रविवार को कमाई में बड़ा उछाल आ सकता है। उम्मीद है कि फिल्म पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी।

Border 2 Starring Sunny Deol Varun Dhawan Diljit Dosanjh Ahan Shetty Day 1 Box  Office Collection - Entertainment News: Amar Ujala - Border 2 Box Office:पहले  ही दिन 'बॉर्डर 2' ने तोड़ा '

फैंस और क्रिटिक्स का मिल रहा भरपूर प्यार

बता दें कि, सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 (box office collection) को लेकर पॉजिटिव रिव्यूज की बाढ़ आ गई है। फैंस फिल्म के डायलॉग्स और वॉर सीन्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन की एंट्री पर थिएटर्स में सीटियां बज रही हैं।

फिल्म (Release date of Border-2) ने साबित कर दिया कि देशभक्ति का जज्बा आज भी सुपरहिट फॉर्मूला है। जेपी दत्ता और भूषण कुमार का यह प्रोडक्शन वाकई में एक बड़ी जीत है।

ये खबरें भी पढ़ें....

2026 में बॉक्स ऑफिस पर होगा फिल्मों का दंगल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Latest OTT Releases में देखें रिलीज हुई ये 10 धमाकेदार फिल्में और सीरीज

बॉक्स ऑफिस में प्रभास की फिल्म The Raja Saab करेगी धांसू ओपनिंग

Border 2 से हो रही सनी देओल की वापसी, 14 जनवरी को आएगा ट्रेलर

सनी देओल सोशल मीडिया दिलजीत दोसांझ वरुण धवन अहान शेट्टी box office collection Border 2 Release date of Border-2
Advertisment