/sootr/media/media_files/2025/03/23/GOfUcpqWgkoYS9xyYyPw.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े दो मामलों में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत में किसी प्रकार की साजिश या आपराधिक षड्यंत्र के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। सीबीआई की यह रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत में दाखिल की गई है, जो अब तय करेगी कि वह रिपोर्ट को स्वीकार करती है या एजेंसी को आगे की जांच का आदेश देती है।
ये खबर भी पढ़ें... एक्टर से पहले बैकग्राउंड डांसर थे सुशांत सिंह राजपूत, जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
क्या था मामला
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में मृत पाए जाने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया। शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने (एस्फिक्सिया) को कारण बताया गया था। इसके बाद सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें रिया चक्रवर्ती और अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए।
रिपोर्ट में क्या था
सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान सुशांत के परिवार, करीबी दोस्तों और रिया चक्रवर्ती से बयान दर्ज किए। खबरों के मुताबिक, इसके अलावा एक्टर के मेडिकल रिकॉर्ड और एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट भी खंगाली गई। एम्स ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा कि सुशांत की मौत में "जहर या गला घोंटने" जैसे आरोपों के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले।
ये खबर भी पढ़ें...एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए फिर उठी न्याय की मांग
सीबीआई की जांच
सीबीआई ने 6 अगस्त 2020 को इस मामले की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान, सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार और सुशांत के करीबी दोस्तों के बयान दर्ज किए। इसके अलावा, मेडिकल रिकॉर्ड और जरूरी दस्तावेजों की भी जांच की गई।
एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट में कहा गया कि सुशांत की मौत में जहर देने या गला घोंटने के कोई प्रमाण नहीं मिले। तो ऐसे में अब खबर आ रही है कि साढ़े चार साल बाद, सीबीआई ने दोनों मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें मौत को आत्महत्या माना गया है और किसी भी आपराधिक साजिश के सबूत नहीं पाए गए।
ये खबर भी पढ़ें...सुशांत सुसाइड केस में रूपकुमार के दावे के बाद रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- आप आग से होकर गुजरे हो
रिया का रिएक्शन
वहीं, इस मामले पर रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपनी तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर एक खास गाना पोस्ट किया, जिसका नाम 'सैटिस्फाइड' (संतुष्ट हूं) है। इस गाने के माध्यम से उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इस पोस्ट पर रिया के फैंस उन्हें सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लीन चिट मिलने पर बधाई दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, "मुझे अफसोस है कि आपको इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, हम इसे समझ भी नहीं सकते। बहुत खुशी है कि अब सीबीआई रिपोर्ट और फैसले के जरिए सच्चाई सामने आई है। हमें आप पर पूरा भरोसा है, हमेशा चमकते रहिए।"
फैमिली का रिस्पांस
सुशांत के पिता के.के. सिंह ने सीबीआई की जांच पर निराशा व्यक्त की थी और उन्होंने कहा था कि जांच एजेंसी ने समय पर अपना काम नहीं किया। उन्होंने न्याय की उम्मीद जताई और कहा कि वह अदालत से फैसले की उम्मीद करते हैं, जो सच्चाई का खुलासा करेगा। अब, यह अदालत पर निर्भर करता है कि वह सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करती है या जांच को आगे बढ़ाने का आदेश देती है।
सुशांत के प्रशंसकों और परिवार के सदस्य अब भी इस मामले की सच्चाई जानने की उम्मीद में हैं। यह क्लोजर रिपोर्ट मामले के अंत को लेकर नए सवाल खड़े कर सकती है, क्योंकि सुशांत के परिवार और उनके प्रशंसकों के बीच यह घटना अभी भी एक गहरे रहस्य के रूप में बनी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें...सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया को मिला नया पार्टनर, जिंदगी में आया प्यार, इनको डेट कर रही हैं एक्ट्रेस