/sootr/media/media_files/2025/09/10/deepika-padukone-ranveer-singh-daughter-dua-first-birthday-2025-09-10-12-35-59.jpg)
Deepika Padukone-Ranveer Singh:बॉलीवुड की पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ पादुकोण एक साल की हो गई हैं। 8 सितंबर को इस नन्ही परी का पहला बर्थडे मनाया गया और इस मौके को पेरेंट्स ने बेहद खास बनाया।
रणवीर (Ranveer Singh) और दीपिका ने पिछले साल 8 सितंबर को अपने घर इस नन्हे मेहमान का वेलकम किया था। हालांकि, दीपिका और रणवीर ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है।
दीपिका ने अपने फैंस के साथ एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर उस स्पेशल केक की है जिसे उन्होंने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए खुद बेक किया था।
ये खबर भी पढ़ें...AI लव स्टोरी पर बेस्ड है जाह्नवी-सिद्धार्थ की नई फिल्म Param Sundari
दीपिका का प्यारा जेस्चर
दीपिका (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम पर केक की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल कैप्शन लिखा, "मेरे प्यार की भाषा? अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर केक बनाना।"
इस तस्वीर में एक खूबसूरत बर्थडे केक दिख रहा है, जिस पर लिखा है, "Happy First Birthday, Dua"। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स और सेलेब्स ने दिल खोलकर प्यार बरसाया है।
फिल्ममेकर करण जौहर ने भी कमेंट करके दुआ को जन्मदिन की बधाई दी है। फैंस ने कमेंट सेक्शन में दुआ को विश किया और दीपिका के इस स्वीट जेस्चर की जमकर तारीफ की।
बेटी का चेहरा दिखाने की अपील
दीपिका (deepika padukone daughter) की बेटी 'दुआ' के पहले जन्मदिन पर, फैंस ने उन्हें खूब बधाइयां दीं। एक्ट्रेस की पोस्ट पर भूमि पेडनेकर ने भी दिल वाले इमोजी भेजे। हालांकि, कई यूजर्स ने उनसे अब दुआ का चेहरा दिखाने की अपील की।
एक यूजर ने लिखा, 'दुआ का चेहरा दिखाओ प्लीज, एक साल हो गया है मैम।' बता दें कि दीपिका ने पिछले साल 1 नवंबर को अपनी बेटी की पहली झलक उसके नन्हे पैरों की तस्वीर के जरिए दिखाई थी।
तब उन्होंने उसका नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा था, जिस पर कुछ लोगों ने धार्मिक एंगल से विवाद भी खड़ा किया था, लेकिन कपल ने नाम नहीं बदला।
ये खबर भी पढ़ें...इंडियन मूवीज पर भारी पड़ी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म The Conjuring: Last Rites, ओपनिंग से बाघी 4 को पछाड़ा
दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आई थीं। फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था।
उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट भी काफी इंटरेस्टिंग है। ऐसी खबरें हैं कि वह साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं।
इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी हो सकते हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। इसके अलावा, दीपिका बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में भी नजर आ सकती हैं, जिससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
फिल्म जॉली एलएलबी 3 के गाने पर विवाद, निर्माता-निर्देशक को नोटिस देने के निर्देश
कब आएगी इंडिया की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म Krrish 4, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान